बेगूसराय: बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई है. बाइक चोर बेखौफ होकर ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं अधिकतर मामले में पुलिस (Police) के हाथ खाली हैं. जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना से आम लोग परेशान हैं. अब पुलिस ने बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए चोरों के खिलाफ अभियान शुरू किया है.
ये भी पढ़ें:पटना: बाइक चोरी कर बेच देते थे शराब तस्करों को, 5 गिरफ्तार
बेगूसराय में बाइक चोरी की अधिकतर घटनाएं मंझौल अनुमंडल क्षेत्र से सामने आ रही है. बीते कुछ महीनों में इलाके में बाइक चोरी की कई वारदात सामने आयी है. कई मामलों में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिले, लेकिन इसके बाद भी बाइक बरामद नहीं हो पाए. अब पुलिस ने बाइक चोरों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है.
इसी कड़ी में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय पुलिस ने बेगूसराय जिले के खोदवंदपुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए सभी आरोपी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. हालांकि आरोपियों के पास से एक भी बाइक बरामद नहीं हुई. पुलिस सभी आरोपी से पूछताछ कर रही है.
खोदवंदपुर थानाध्यक्ष सुदिन राम के मुताबिक समस्तीपुर जिले की दलसिंहसराय पुलिस ने बेगूसराय जिले के खोदावन्दपुर पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के सागी चौक पर छापेमारी कर चोरी की बाइक के धंधे के सिलसिले में सागी निवासी मो. आजाद और उसके पुत्र के अलावा मोहनपुर गांव निवासी रंजीत कुमार महतो के पुत्र कृति कुमार को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बाइक चोर में से कृति कुमार अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का सदस्य है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो और बाइक चोर को गिरफ्तार किया है.
बाइक चोरी की घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह की घटना चिंताजनक है. पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. जल्द ही सभी कांडों का उद्भेदन कर लिया जाएगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि लोगों को भी वाहन सुरक्षा को लेकर सजग रहने की जरूरत है. आपको बता दें कि जिले के चेरिया बरियारपुर और छौड़ाही ओपी क्षेत्र में कई बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर अब तक मामला भी दर्ज नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें:बैंक से बाइक चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, CCTV फुटेज से सुलझी गुत्थी