बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में मुखिया को गोली मार दी है. बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने घर पर फायरिंग कर मुखिया को गोली मार दी (Safapur Mukhiya Shot in Begusarai) है. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल मुखिया को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नयागांव थाना क्षेत्र के साफापुर पंचायत के मुखिया अमित कुमार के घर की है.
यह भी पढ़ें- रोहतास में मिठाई के रुपए मांगने पर दुकानदार को मारी गोली
घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंगः बताया जाता है कि मुखिया अमित कुमार अपने घर पर थे. तभी बाइक पर सवार तीन बदमाश दरवाजे पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में अमित कुमार को कई गोली लगी है. उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है.
चुनावी रंजिश की आशंकाः लोगों ने बताया कि अमित कुमार पहली बार पंचायत चुनाव लड़कर मुखिया बने हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि चुनावी रंजिश में ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना पर सीपीआई के जिला सचिव सह पूर्व विधायक अवधेश राय ने अस्पताल पहुंचकर घायल के परिजनों से मुलाकात की है. पूर्व विधायक ने जिला प्रशासन और सरकार पर जमकर हमला बोला है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP