बेगूसराय: जेल में पदस्थापित एम्बुलेंस चालक की निर्मम हत्या से लोगो मे दहशत का माहौल है. वहीं, आक्रोशित लोगों ने आज समाहरणालय के मुख्य गेट को शव के साथ जाम कर हंगामा मचाया गया. इस दौरान काफी देर तक डीएम की गाड़ी भी गेट से बाहर खड़ी रही. जिससे काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा.
इस संबंध में एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि हत्या की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इस दौरान एसपी ने भरोसा दिलाया है कि अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे. उन्होंने बताया कि हत्या की मुख्य वजह पूर्व से चला आ रहा विवाद है.
एंबुलेंस चालक धर्मेंद्र रजक था खून से लथपथ
बता दें कि बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक एनएच-31 के पास सोमवार देर रात बेगूसराय मंडल कारा के एक एंबुलेंस चालक धर्मेंद्र रजक (45) काे खून से लथपथ बेहोशी की हालत में पाया गया था. जिसे पुलिस ने बेगूसराय शहर के एक निजी क्लिनिक में तुरंत भर्ती कराया और इस घटना कि जानकारी उसके घर के परिजनो को दी.
मंगलवार की सुबह 5:30 बजे में उसने दम तोड़ दिया. मंडल कारा के एंबुलेंस चालक का घर शहर के नगर निगम क्षेत्र के महमदपुर वार्ड नंबर 38 मुहल्ला में पड़ता है.
पढे़ं: बेगूसराय में जेल के एम्बुलेंस ड्राइवर की निर्मम हत्या, बदमाशों ने नस काटकर पिलाया एसिड
क्या कहा कारा अधीक्षक ने
इस संबंध में काराधीक्षक ने बताया कि सोमवार के दिन 11:30 बजे में उसने जेल के एक विचाराधीन कैदी राम बदन सिंह को लेकर बेहतर इलाज कराने को लेकर पटना पीएमसीएच 5 गार्ड के साथ एंबुलेंस से पटना गया था. कैदी को वहां छोड़ने के बाद सभी गार्ड वहीं पर कैदी के साथ रुक गए.
वह खाली एंबुलेंस को लेकर बेगूसराय मंडल कारा देर रात लौट रहा था. इसी बीच किसी बदमाशों ने उसकी गाड़ी से उतारकर हत्या कर दिया है. घटना की जानकारी अपने जिलाधिकारी और एसपी को मैंने दे दी है.
एसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. अपराधी जल्द ही गिरफ्त में होंगे.