बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में डकैती (Robbery in Begusarai) की खबर सामने आई है. बुधवार की रात हथियार की नोंक पर बंधक बनाकर आभूषण दुकान को लूट लेने की घटना को अंजाम दिया गया है. जहां लगभग दर्जन भर हथियार लैस लुटेरों ने तीन दुकान में चोरी की है. वहीं लूट की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. घटना बुधवार की देर रात नीमा चांदपुरा थाना अन्तर्गत मध्य विद्यालय के निकट स्थित दुकान की है.
पढ़ें-Begusarai Crime: लूट की साजिश रचते महिला सहित पांच अपराधी गिरफ्तार, हथियार व कारतूस बरामद
शटर काटकर हुई चोरी: इस मामले में वीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले और नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र में राधा ज्वेलर्स के मालिक राजकुमार ने बताया कि वह अन्य दिनों की भांति अपने दुकान को बंद कर बुधवार की शाम घर चला गया और रात में स्थानीय लोगों ने मोबाइल पर दुकान में शटर काट कर चोरी की घटना को अंजाम देने की सूचना दी. सूचना के बाद जब दुकान देखने पहुंचे तो पाया की बंधक रखे लाखों रुपए मूल्य के सोने चांदी के जेवरात नगद और सोने के नये आभूषण की चोरी कर ली गई है. उसने बताया कि दो लाख रूपए नगद सहित गिरवी रखे जेवरात को लुटेरे लूटकर चंपत हो गए.
हथियार से लैस थे डकैत: वहीं दूसरे दुकानदार सोनू कुमार ने बताया है कि हथियार से लैस डकैतों ने उनकी चाची को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर दुकान में लूटपाट की. सोनू कुमार ने बताया की सुबह तीन बजे डकैतों ने चाची को बंधन से मुक्त किया तभी सभी को इस बात की जानकारी हुई. वहीं दुकान के पीछे रहने वाली महिला ने बताया कि हथियार के बल पर उन्हें बंधक बना लिया और उनके सारे सामान की लूटपाट कर ली गई. इस दौरान डकैत उनकी बहू और बेटे के रूम में भी जा रहे थे पर उन्होंने डकैतों को जाने नहीं दिया. इस दौरान डकैतों ने धमकी दी कि अगर शोर-शराबा करोगी तो अगले दिन फिर से डकैती की घटना को अंजाम देंगे.
लाखों रुपए के सामान की लूट: इस घटना मे दुकानदारों का आरोप है कि लुटेरों ने लगभग लाखों रुपए मूल्य के सामानों के लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना पाकर नीमा चांदपुरा थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच पूरे मामले की तफ्तीश में जुट चुकी है. नीमा चांदपुरा के थाना अध्यक्ष अमित कांत ने बताया की बदमाशों ने तीन दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया की पांच से आठ की संख्या मे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है ऐसा स्थानीय लोग बता रहे हैं. उन्होंने बताया की बदमाशों ने दो आस पास की दुकान और एक दुकान जो 100 मीटर के दुरी पर है बदमाशों ने शटर काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि दुकान का शटर काटने के दौरान आवाज सुनकर महिला जग गई जिसके बाद अपराधियों के द्वारा डराया धमकाया गया है.
"बदमाशों ने तीन दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया की पांच से आठ की संख्या मे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है ऐसा स्थानीय लोग बता रहे हैं. बदमाशों ने दो आस पास की दुकान और एक दुकान जो 100 मीटर के दुरी पर है बदमाशों ने शटर काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है."-अमित कांत, थानाध्यक्ष, नीमा चांदपुरा