बेगूसरायः बिहार सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश पर सोमवार को जिला प्रशासन ने मंडल कारा में छापेमारी की. डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी 2 घंटे तक चली. हालांकि इस छापेमारी में जेल से कोई भी आपत्तीजनक चीज नहीं मिली है. 11 बजे से शुरू होकर 1 बजे तक चले इस छापेमारी में सभी 24 वार्डों का निरीक्षक किया गया. इस क्रम में वहां मौजूद कैदियों में हड़कंप मच गया.
अस्पताल वार्ड और रसोई का भी निरीक्षण
इस दौरान कैदियों से बातचीत भी की गई. कैदियों के खानपान और रहन सहन के बारे में जानकारी ली गई. इसके अलावा पदाधिकारियों ने जैल के रसोई घर का भी जायजा लिया. जेल में मौजूद अस्पताल वार्ड का भी निरीक्षण किया गया. जहां एक कैदी भर्ती मिला. उसे हार्ट का मरीज बताया गया, इस संबंध में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने डॉक्टरों को जरूरी निर्देश भी दिए. ताकि कोई कैदी जेल अस्पताल का दुरुपयोग ना कर सके.
'जेल में सब कुछ संतोषजनक पाया गया'
छापेमारी कर बाहर निकले जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने मीडिया को बताया कि सभी वार्डों की सघन जांच की गई. छापेमारी के दौरान जेल में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. इस दौरान हास्पिटल वार्ड और किचन का भी निरीक्षण किया गया. जहां सबकुछ संतोषजनक पाया गया. बता दें कि छापेमारी के दौरान एसडीओ संजीव कुमार चौधरी, कारा अधीक्षक ब्रजेश सिंह मेहता सहित कई थानों के थानाध्यक्ष और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.