ETV Bharat / state

Bihar Politics: चिराग ने की बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग, कहा- नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा सूबा - Jamui MP Chirag Paswan

एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार की सत्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं संभाल पा रहे हैं. इसलिए केंद्र सरकार को यहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए. उन्होंने रोहतास और नालंदा में हिंसा के मामले पर कहा कि पूरा बिहार जल रहा है, इसके बावजूद सीएम नीतीश कुमार अपने गृह जिला नालंदा को भी नहीं बचा सके. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान
बेगूसराय में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 9:47 AM IST

लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) एक निजी कार्यक्रम में आने के बाद मीडियाकर्मियों से मिले. उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए, क्योंकि बिहार में हिंसात्मक घटनाएं काफी तेजी से फैल रही है. यहां की सरकार के मुखिया बिहार को जलने से बचा नहीं पा रहे हैं. बड़ी चिंता की बात यह है कि मुख्यमंत्री अपने गृह जिला नालंदा को भी जलने से नहीं बचा सके. आखिर यहां की जनता कैसे भरोसा करे कि सीएम नीतीश कुमार पूरे बिहार को जलने से बचा लेंगे. यह बहुत बड़ी चिंता की बात है. इस लिए मांग करते हैं कि बिहार मे राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए. .

ये भी पढ़ें- LJPR Meeting: 'हम नीतीश कुमार नहीं हैं, किसी भी गठबंधन में कहीं भी चले जाएंगे'- चिराग का तंज

मीडिया के सवाल का दिया जबाब: जमुई सांसद चिराग पासवान ने पत्रकारों के सवाल के जबाब में कहा कि बीजेपी पर लगाए गए आरोप को साबित करने की जिम्मेदारी सरकार की है. कानून व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है. कोई भी हो वह अगर साजिश रचता है, तब आप उनके उपर कार्रवाई कीजिये. इससे कौन रोकता है. साथ ही कहा कि अगर साजिश रची गई तब सरकार का खुफिया तंत्र क्या कर रहा था. कहीं न कहीं इसकी नाकामी के लिए महागठबंधन की सरकार जिम्मेदार है.

"बीजेपी पर लगाए गए आरोप को साबित करने की जिम्मेदारी सरकार की है. कानून व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है. कोई भी हो वह अगर साजिश रचता है. तब आप उनके उपर कार्रवाई कीजिये."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, LJPR

एमएलसी चुनाव के नहीं है राजनैतिक मायने: उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए एमएलसी चुनाव के परिणाम पर बताया कि इस तरह के चुनाव का कोई राजनीतिक मायने नहीं हैं यह एक अलग तरह का चुनाव है. उन्होंने कहां की जो लोग एमएलसी का चुनाव जीते है. उन्हें हमारी ओर से शुभकामनाएं हैं .

मांझी के बयान पर पलटवार: उन्होंने कहा कि राम को लेकर करोड़ों की आस्था जुडी है. इसके बाबजूद भी पता नहीं लोग कैसी राजनीति कर रहे हैं. कैसे ये लोग इस तरह की बयानबाजी करते हैं. बताते चलें कि चिराग पासवान आज बेगूसराय के डाकबंगला चौक पर एक जिम का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) एक निजी कार्यक्रम में आने के बाद मीडियाकर्मियों से मिले. उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए, क्योंकि बिहार में हिंसात्मक घटनाएं काफी तेजी से फैल रही है. यहां की सरकार के मुखिया बिहार को जलने से बचा नहीं पा रहे हैं. बड़ी चिंता की बात यह है कि मुख्यमंत्री अपने गृह जिला नालंदा को भी जलने से नहीं बचा सके. आखिर यहां की जनता कैसे भरोसा करे कि सीएम नीतीश कुमार पूरे बिहार को जलने से बचा लेंगे. यह बहुत बड़ी चिंता की बात है. इस लिए मांग करते हैं कि बिहार मे राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए. .

ये भी पढ़ें- LJPR Meeting: 'हम नीतीश कुमार नहीं हैं, किसी भी गठबंधन में कहीं भी चले जाएंगे'- चिराग का तंज

मीडिया के सवाल का दिया जबाब: जमुई सांसद चिराग पासवान ने पत्रकारों के सवाल के जबाब में कहा कि बीजेपी पर लगाए गए आरोप को साबित करने की जिम्मेदारी सरकार की है. कानून व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है. कोई भी हो वह अगर साजिश रचता है, तब आप उनके उपर कार्रवाई कीजिये. इससे कौन रोकता है. साथ ही कहा कि अगर साजिश रची गई तब सरकार का खुफिया तंत्र क्या कर रहा था. कहीं न कहीं इसकी नाकामी के लिए महागठबंधन की सरकार जिम्मेदार है.

"बीजेपी पर लगाए गए आरोप को साबित करने की जिम्मेदारी सरकार की है. कानून व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है. कोई भी हो वह अगर साजिश रचता है. तब आप उनके उपर कार्रवाई कीजिये."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, LJPR

एमएलसी चुनाव के नहीं है राजनैतिक मायने: उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए एमएलसी चुनाव के परिणाम पर बताया कि इस तरह के चुनाव का कोई राजनीतिक मायने नहीं हैं यह एक अलग तरह का चुनाव है. उन्होंने कहां की जो लोग एमएलसी का चुनाव जीते है. उन्हें हमारी ओर से शुभकामनाएं हैं .

मांझी के बयान पर पलटवार: उन्होंने कहा कि राम को लेकर करोड़ों की आस्था जुडी है. इसके बाबजूद भी पता नहीं लोग कैसी राजनीति कर रहे हैं. कैसे ये लोग इस तरह की बयानबाजी करते हैं. बताते चलें कि चिराग पासवान आज बेगूसराय के डाकबंगला चौक पर एक जिम का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.