ETV Bharat / state

बेगूसराय: डाक विभाग ने शुरू किया खाता खोलने का मेगा कैंपेन, आखिरी तारीख 15 दिसंबर - सुकन्या समृधि खाता

डाक विभाग ने अधिक से अधिक लोगों तक बैंकिंग सेवा पहुंचाने के उद्देश्य "मेरा खाता-भाग्य विधाता" का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बेगूसराय डाक प्रमंडल में शुक्रवार से खाता खोलने का विशेष अभियान शुरू किया गया है. डाक विभाग द्वारा खाता खोलने का यह मेगा कैंपेन 15 दिसम्बर तक चलेगा.

बेगूसराय
डाक विभाग ने शुरू किया मेगा कैंपेन
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 5:32 AM IST

बेगूसराय: डाक विभाग ने अधिक से अधिक लोगों तक बैंकिंग सेवा पहुंचाने के उद्देश्य "मेरा खाता-भाग्य विधाता" का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बेगूसराय डाक प्रमंडल में शुक्रवार से खाता खोलने का विशेष अभियान शुरू किया गया है.

4 से 15 दिसंबर तक चलेगा विशेष अभियान
बता दें कि डाक विभाग द्वारा खाता खोलने का यह मेगा कैंपेन 15 दिसम्बर तक चलेगा. अभियान का शुभारंभ करते हुए प्रमंडलीय डाक अधीक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि प्रमंडल के बेगूसराय एवं खगड़िया जिला अंतर्गत सभी डाकघरों में लघु बचत योजना एस.बी, आर.डी, टी.डी, एम.आई.एस, पी.पी.एफ, सुकन्या समृधि खाता एवं वरिष्ट नागरिकों के लिए एस.सी.एस.एस. तथा जन सुरक्षा योजना पीएमजेजेवाई, पीएमएसबीवाई एवं एपीवाई के अंतर्गत खाता खोलने के लिए 4 से 15 दिसम्बर तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

बचत से भविष्य बेहतर बनता है
उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के हर तबके के लोगों को डाकघर से जोड़ना है. आज का बचत हमारे सुनहरे भविष्य को सुरक्षित करता है. इसी कड़ी में आम नागरिक उपरोक्त वर्णित योजनाओं में कम से कम बचत कर अपने को आत्मनिर्भर और सुव्यवस्थित कर सकते हैं. दीर्घावधि योजनाओं पी.पी.एफ., एस.सी.एस.एस. एवं एस.एस.ए. के खाताओं में अधिकतम ब्याज दिया जाता है.

बेगूसराय: डाक विभाग ने अधिक से अधिक लोगों तक बैंकिंग सेवा पहुंचाने के उद्देश्य "मेरा खाता-भाग्य विधाता" का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बेगूसराय डाक प्रमंडल में शुक्रवार से खाता खोलने का विशेष अभियान शुरू किया गया है.

4 से 15 दिसंबर तक चलेगा विशेष अभियान
बता दें कि डाक विभाग द्वारा खाता खोलने का यह मेगा कैंपेन 15 दिसम्बर तक चलेगा. अभियान का शुभारंभ करते हुए प्रमंडलीय डाक अधीक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि प्रमंडल के बेगूसराय एवं खगड़िया जिला अंतर्गत सभी डाकघरों में लघु बचत योजना एस.बी, आर.डी, टी.डी, एम.आई.एस, पी.पी.एफ, सुकन्या समृधि खाता एवं वरिष्ट नागरिकों के लिए एस.सी.एस.एस. तथा जन सुरक्षा योजना पीएमजेजेवाई, पीएमएसबीवाई एवं एपीवाई के अंतर्गत खाता खोलने के लिए 4 से 15 दिसम्बर तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

बचत से भविष्य बेहतर बनता है
उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के हर तबके के लोगों को डाकघर से जोड़ना है. आज का बचत हमारे सुनहरे भविष्य को सुरक्षित करता है. इसी कड़ी में आम नागरिक उपरोक्त वर्णित योजनाओं में कम से कम बचत कर अपने को आत्मनिर्भर और सुव्यवस्थित कर सकते हैं. दीर्घावधि योजनाओं पी.पी.एफ., एस.सी.एस.एस. एवं एस.एस.ए. के खाताओं में अधिकतम ब्याज दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.