बेगूसराय: बिहार में आठवें चरण के लिए बेगूसराय के छौड़ाही प्रखंड (Ploing In Begusarai) में बुधवार को मतदान का काम प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. ठंड के बावजूद सुबह से ही लोग अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए उत्साहित नजर आए और कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए.
ये भी पढ़ें- मधुबनीः पंचायत चुनाव के दौरान झंझारपुर में पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई लोग घायल
बिहार पंचायत चुनाव के आठवें चरण में बेगूसराय के छौराही प्रखंड अंतर्गत कुल 141 मतदान केंद्रों पर कुल 81794 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदाताओं में 43136 पुरुष तथा 38652 महिला और 5 अन्य लोग शामिल हैं, छौड़ाही प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद के 2, पंचायत समिति के 14, मुखिया के 10, सरपंच के 10, वार्ड के 141 तथा पंच के 141 पदों का निर्वाचन होना है.
ये भी पढ़ें- खुलासा: नाबालिग ने युवती का रेप कर प्राइवेट पार्ट जलाया, गिरफ्तार
छौराही प्रखंड अंतर्गत कुल 10 पंचायतों में 20 सेक्टर दंडाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसमें अतिरिक्त 2 जोनल दंडाधिकारी, जोनल पुलिस पदाधिकारी एवं एक सुपर जोनल दंडाधिकारी सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त की गई है. हालांकि इस दौरान ग्राम पंचायत राज शाहपुर में कोई सुविधा न होने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि इस बूथ पर न शौचालय है न ही पानी की व्यवस्था है.
ये भी पढ़ें- BJP के राष्ट्रीय मंत्री बनने के बाद ऋतुराज सिन्हा पहुंचे पटना, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
आपको बताते चलें, बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण का मतदान (Voting for Eighth Phase) जारी है. राज्य के 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान प्रक्रिया चल रही है. आठवें चरण में 66,55,233 मतदाता अपने मत अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिसमें 35,02,260 पुरुष मतदाता और 31,52,763 महिला मतदाता और 210 अन्य मतदाता शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- भगवान श्रीराम की धरती बक्सर में आज से पंचकोसी मेला, 28 नवंबर को खाया जाएगा लिट्टी चोखा