बेगूसराय: जिले में पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी कर पीडीएस के चावल की बरामदगी के बावजूद पीडीएस के खाद्यान्न की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार ओर से गरीबों को दिये जाने वाले चावल को डीलर धड़ल्ले से बाजार में बेच रहे हैं.
बलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव से कालाबाजारी के लिये ले जा रहे चावल से भरे एक पिकअप वैन को कब्जे में लिया है. साथ ही इस मामले में पूछताछ के लिये एक डीलर को भी हिरासत में लिया गया है. जिससे पुलिस पूछताछ भी कर रही है.
पुलिस ने कब्जे में लिया पिकअप वैन
'पोखरिया गांव के सुनील चौधरी डीलर द्वारा जन वितरण प्रणाली के खाद्यान्न की कालाबाजारी करने की गुप्त सूचना मिली थी. जिस सूचना पर थाना के एसआई शिव मूर्ति सिंह और पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक डीलर की दुकान के समीप पीडीएस के चावल लादे जा रहे थे. जिस पिकअप वैन को पुलिस के द्वारा कब्जे में ले लिया गया. जबकि वाहन का चालक और खलासी पुलिस को देख मौके से भागने में सफल रहा.'- अवधेश सरोज, प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें - 11 जनवरी को बिहार दौरे पर आएंगे नए कांग्रेस प्रभारी, बोले- पार्टी में नहीं होगी कोई टूट, महागठबंधन भी अटूट
डीलर को हिरासत में ले लिया
वहीं, मौके पर पुलिस ने संबंधित डीलर को हिरासत में ले लिया है. डीलर की पहचान पोखड़िया के सुनील कुमार चौधरी के रूप में की गई है. मामले की छानबीन करने के बाद दोषी के विरूद्ध 7 ईसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.