बेगूसरायः जिले की पुलिस ने सोमवार को हथियार के साथ एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से देसी पिस्टल, मैगजीन और जिंदा कारतूस के साथ एक बाइक जब्त की है.
तेघड़ा थाना क्षेत्र का मामला
जानकारी के अनुसार तेघड़ा थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एनएच-28 स्थित दुलारपुर पेठिया गाछी के पास कुछ अपराधी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हैं. उसके बाद मौके पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति खड़ा था. जोकि पुलिस को देखते ही भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद हुए.
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में मॉब लिंचिंग, आरोपी की पीट-पीट कर हत्या
गिरफ्तार बदमाश का रहा है आपराधिक इतिहार
तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश ने कहा कि सड़क पर हो रहे लूट-पाट की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस जुटी है. ऐसे बदमाशों को चिह्नित कर पकड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में एनएच-28 से भी एक बादमाश की गिरफ्तारी हुई है. उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है.