बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार प्रसार कर रही थी. सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी के प्रचार के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रतिदिन बेगूसराय के किसी ना किसी विधानसभा में पहुंच रहे थे. वहीं अब रविवार से दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम गया है. जिले में होने वाले मतदान के लिए प्रशासन पूरी तैयारी में है. वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सख्ती बरत रही है.
पुलिस ने किया, संघन छापेमारी शुरू
चुनाव के इस दौरन पुलिस प्रशासन ने अब तक 11 हजार लीटर शराब जब्त किया है. वहीं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 25 मामले भी दर्ज कर चुकी है. इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन ने 25 लाख नगद जप्त करने के अलावा जिला के तकरीबन 200 जगहों पर अब तक छापेमारी कर चुकी है. वहीं चुनाव प्रचार का दौर थमते ही जिला पुलिस अब बाहरी लोगों को जिला बदर करने के लिए रविवार की शाम से सघन छापेमारी शुरू कर दी है.
सुरक्षा बलों को किया गया तैनात
'सुरक्षा के मद्देनजर पिछले लोकसभा चुनाव से 40 प्रतिशत अधिक जवानों की तैनाती की गई है. वहीं थाना स्तर पर भी जवानों को रिजर्व रखा गया है. इसके साथ ही अनुमंडल स्तर पर भी दो-दो सेक्शन कैप-1 को तैनात किया गया है. बॉर्डर एरिया में 24 अगस्त से अभियान चलाया जा रहा है. वहीं जिला मुख्यालय के 14 जगह पर नाका लगाया गया है.' अवकाश कुमार, एसपी
'वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर मटिहानी विधानसभा में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक तैनात किए गए हैं. नदी क्षेत्र में इंडिया रेप की टीम के साथ सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.' अवकाश कुमार, एसपी
एसपी का दावा
चुनाव के संबंध में बेगूसराय के एसपी का दावा है कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है लोग अपने-अपने घरों से निकलकर बड़ी संख्या में मतदान करें ताकि पुराना रिकॉर्ड टूट सके.