बेगूसरायः मंगलवार से गंगा नदी में लापता अधेड़ का शव बरामद हुआ है. नहाने के दौरान डूबने के 35 घंटे बाद शव मिला है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्रका मामला
मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 ज्ञानटोल निवासी 55 वर्षीय शशिकांत यादव के रूप में हुई है. वह बेटा पांडव कुमार के साथ फुलमल्लिक बहियार में रहकर मवेशी का देखभाल करता था. मंगलवार को गंगा नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
उधर घर वालों को घटना की कोई जानकारी नहीं थी. बहुत देर तक घर नहीं लोटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. बुधवार को नदी किनारे उसका चप्पल दिखा. जिसके बाद परिजनों ने नदी में तलाश शुरू की तो उसका शव बरामद हुआ. जिसके बाद से घर कोहराम मचा हुआ है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.