बेगूसराय: ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन बलिया इकाई की ओर से बेरोजगारी के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकों संबोधित करते हुए संगठन के जिला संयोजक अमीन हमजा ने कहा कि सत्ता में आने से पहले पीएम मोदी ने देश के युवाओं को हर साल करोड़ों रोजगार का सपना दिखाकर सत्ता हासिल करने के बाद उन्हें रोजगार से बेदखल कर दिया. रोजगार देने वाले सरकारी प्रतिष्ठानों को निजी हाथों में बेच दिया और आगे भी बेचने की तैयारी में है.
रोजगार को लेकर साधा निशाना
जिला संयोजक ने कहा कि लाखों लाख लोगों की नौकरी भी खत्म कर दिया गया और रोजगार विरोधी सरकार ने अब एक घोषणा किया कि जुलाई से किसी भी तरह के सरकारी नौकरी में कोई बहाली नहीं होगी. उसी के नक्शे कदम पर नीतीश सरकार भी बिहार के युवाओं को छलने का काम किया, जिसका जवाब हमारे बिहार के बेरोजगार युवा देने के लिए तैयार है. सरकार रोजगार के मामले में पूरी तरह से फ्लॉप है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के सवालों को सदन में उठाने के लिए चुने जाते हैं. लेकिन वर्तमान समय के जनप्रतिनिधि सिर्फ सत्ता की चापलूसी और चाटुकारिता करते हैं. जनता से उन्हें कोई मतलब नहीं. इस विधानसभा चुनाव में जनता ऐसे जनप्रतिनिधि को सबक सिखाने के लिए तैयार है.
सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
बलिया एआईएसएफ अंचल अध्यक्ष सन्नी और सचिव बिट्टू कुमार यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार को शिक्षा और रोजगार से कोई मतलब नहीं, उसे सिर्फ सत्ता पाना है और इस सत्ता को पाने के लिए किसी भी तरह का कुकर्म करने से सरकार नहीं चुकती. इससे पहले नौजवानों की एक विस्तृत बैठक ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बैनर तले मो. अशफाक रजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इसके बाद नौजवानों का क्रांतिकारी जत्था जुलूस की शक्ल में छोटी बलिया वाटिका केंपस से युवाओं को रोजगार देना होगा, रोजगार विरोधी नीतीश मोदी सरकार हाय हाय और स्थानीय युवाओं को रोजगार देना होगा नारे लगाते हुए लखमीनिया स्टेशन के पास पहुंचा. युवाओं के जत्था का नेतृत्व सिकंदर कुमार और महताब बलियावी संयुक्त रूप से कर रहे थे.