बेगूसराय: लॉकडाउन में ढील मिलते ही लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी है. सोमवार को जिले के प्रसिद्ध झमटीया गंगा धाम में गंगा दशहरा के मौके पर हजारों की तादाद में लोग जमा हो गए. जिसके बाद दोपहर बाद तक गंगा स्नान का सिलसिला जारी रहा.
सड़क मार्ग से पहुंचे लोग
बता दें झमटीया गंगा धाम आने का प्रमुख साधन रेल मार्ग था. लेकिन अभी ट्रेनों के परिचालन बंद होने की वजह से प्रशासन को भी उम्मीद नहीं थी कि इतनी बड़ी संख्या में लोग जमा हो पाएंगे. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, सड़क मार्ग से लोगों का हुजूम उमड़ने लगा.
कोरोना संक्रमण का खतरा
इस मौके पर श्रद्धालुओं ने कहा कि वो लोग पुण्य कमाने के लिए गंगा स्नान करने आए हैं. प्रशासन को इस दौरान स्थिति नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बहरहाल गंगा स्नान के नाम पर जिस तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई, ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. जिले में अब संक्रमितों की संख्या 250 के आसपास है.