बेगूसराय: जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव के कई मामले संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने जिले को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया है. इसके बावजूद यहां के लोग सरकारी निर्देशों का उल्ल्घंन कर सोशल डिस्टेंस का धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिले के बैंकों में प्रतिदिन लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी सुस्त है.
बेगूसराय स्थित सभी बैंकों में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रहा है. जनधन खाता, वृद्धावस्था पेंशन और अन्य कई तरह की राशि के निकासी को लेकर लोगों की काफी भीड़ बैंकों में जुट रही है. बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं हो रहा है. यहां प्रशासन के सभी दावे फेल हैं. ऐसी हालत कोरोना की चिंता बढ़ा रही है.
'भीड़ नियंत्रण से ही कोरोना रोका जा सकता है'
सदर एसडीएम संजीव चौधरी ने बताया कि सभी बैंकों और ग्राहक सेवा केंद्रों को ये आदेश दिया गया है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. बैंकों के आगे गोल घेरा बनाकर बारी बारी से पैसे का वितरण करें. आम लोगों के साथ-साथ बैंक के अधिकारी और कर्मी भी शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इससे ही भीड़ को नियंत्रित किया जा सकता है और कोरोना वायरस संक्रमण को रोका जा सकता है. वहीं, जिले में प्रशासन की तरफ से कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान चलाई जा रही है. लेकिन लोगों में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है.