बेगूसराय: जिले में पंचायत स्तर पर सरकारी योजना में अनियमितता को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं. इसको लेकर डीडीसी रिची पांडे ने कहा कि दो दर्जन से अधिक पंचायत से योजनाओं में अनियमितता की बातें सामने आ रही थी. इस क्रम मे जांच के दौरान मटिहानी 1 को मुखिया पर लगे आरोप के सही पाया गया, जिन्हें पद से हटाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि सरकारी राशि में हेरफेर और जन योजनाओं में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
'एक मुखिया पर हो चुकी है कार्रवाई'
डीडीसी रिची पांडे ने कहा कि मटिहानी प्रखंड अंतर्गत मटिहानी एक की पंचायत की मुखिया के खिलाफ लगातार वित्तीय अनियमितता की शिकायतें आ रही थी. जिसके बाद जांच किया गया. जांच के दौरान मुखिया रेखा देवी पर लगे आरोप सही पाया गया. इसके बाग उन्हें पद से हटा दिया गया. दरअसल, पंचायत में लगने वाले सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में मुखिया के गुणवत्ता विहीन और नियमों को ताक पर रखकर कार्य कर रही थी. जिसके बाद उनपर कठोर कार्रवई की गई.
'पंचायत सेवकों पर भी होगी कार्रवाई'
डीडीसी ने कहा कि दो दर्जन पंचायतों से वित्तीय अनियमितता की शिकायतें मिल रही थी. इन पंचायतों में नियम कानून को ताक पर रखकर सरकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा था. मटिहानी 1 पंचायत में बाजार मूल्य से तीन गुना अधिक की राशि पर सामग्री की खरीद की गई थी. बिहार वित्त नियमावली के प्रावधानों को ताक पर रखकर निविदा के स्थान पर कोटेशन लेकर स्ट्रीट लाइट की खरीद की गई थी .
इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले को लोक शिकायत में उठाया था, जिसके बाद मुखिया पर आरोप सिद्ध होने के बाद पंचायती राज विभाग ने उन्हें पद से हटा दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुखिया और पंचायत सेवक से राशि की वसूली की जाएगी.