बेगुसरायः ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन (एक्टू) से जुड़े रेलकर्मियों ने सोमवार को बरौनी में ड्यूटी के दौरान रामरतन राय की ट्रेन से कटकर हुई मौत पर गहरी संवेदना प्रकट की है. कर्मियों ने ईसीआर ईयू के जोनल सहायक सचिव घनश्याम पासवान के नेतृत्व में बेगूसराय रेलवे स्टेशन परिसर में दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की.
यह भी पढ़ें- यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार, ये रही पूरी जानकारी
एक्टू के जिला प्रभारी ने की मांग
इस दौरान जोनल सहायक सचिव घनश्याम पासवान और एक्टू के जिला प्रभारी चन्द्रदेव वर्मा ने रेल महाप्रबंधक हाजीपुर और मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर से मांग करते हुए कहा कि मृतक रामरतन राय के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 40 लाख रुपया मुआवजा दिया जाए. जबरन ड्यूटी के बजाय सुरक्षा व संरक्षा के तहत क्षमता के आधार पर ड्यूटी हो. गेट मैन को टीवीयू के आधार पर आठ घंटा ड्यूटी हो. सभी स्टेशन पर गैंग हाॅल्ट, शौचालय, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था की जाए.
अर्पित की गई श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में दिगंबर कुमार, हीरालाल यादव, उमेश रजक, विकास कुमार ठाकुर, दिनेश सिंह, चन्द्रमौली महतो, जयजयराम महतो, श्रीकांत पासवान शामिल थे.