बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़की इंसाफ की गुहार लिए 3 दिन तक थाने का चक्कर लगाती रही, लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया. एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर चौथे दिन महिला थाना (Mahila Thana Begusarai) में तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र की है.
यह भी पढ़ें- रक्षक बने भक्षक! नशे में तीन चौकीदारों ने की डांसर्स से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर पीटा
11 अक्टूबर की रात को गांव के तीन युवकों ने अगवा कर लड़की के साथ गैंगरेप किया था. पीड़ित लड़की ने विकास तांती, संतोष तांती और मनीष सहनी पर आरोप लगाया है. पीड़िता इसकी शिकायत लेकर भगवानपुर थाना पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने से इनकार कर दिया. 3 दिन बाद इसकी शिकायत एसपी अवकाश कुमार को दी गई.
एसपी अवकाश कुमार के आदेश के बाद महिला थाना में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. महिला थाने की पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया. महिला थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दूसरी ओर शनिवार को छात्र संगठन आइसा ने भगवानपुर थाना अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
आइसा नेता अभिषेक आनंद के कहा कि भगवानपुर थाना प्रभारी ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की. उन्होंने बलात्कारियों को बचाने के लिये पीड़ित परिवार पर दबाव बनाया. माले नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस को जनता का रक्षक होना चाहिए, लेकिन पुलिसकर्मी भक्षक बनकर काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- गोपालगंज में अगवाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 3 लोगों पर मामला दर्ज