बेगूसराय: पारिवारिक कलह से तंग आकर बदिया गांव निवासी व्यक्ति ने गले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद इलाके में आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची भगवानपुर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : बेगूसराय में कोरोना पॉजिटिव निगेटिव के खेल का भंडाफोड़, कोर्ट ने दर्ज कराया मामला
पत्नी से हुआ था विवाद
घटना भगवानपुर थाना अंतर्गत बदीया गांव की है. मृतक व्यक्ति की पहचान बदीया निवासी मैंदनी चौधरी का 35 वर्षीय पुत्र राम उदय चौधरी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि बीती रात पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी बात से नाराज होकर राम उदय चौधरी ने खुदकुशी की घटना को अंजाम दे दिया.
ये भी पढ़ें : जमीन विवाद: दो पक्षों में मारपीट, 4 घायल, 1 महिला की हालत गंभीर
लॉकडाउन में दिल्ली से लौटा था गांव
जानकारी के मुताबिक, राम उदय चौधरी दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. लॉकडाउन के कारण घर वापस आ गया. संभवत: इसी बात को लेकर वह लगातार परेशान रहता था. 'पारिवारिक कलह के कारण राम उदय चौधरी ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है. राम उदय चौधरी चार बच्चों का पिता था.' :- मनीष कुमार, भगवानपुर थाना अध्यक्ष