बेगूसराय: जिले में मोबाइल को लेकर हुए मामूली विवाद में दोस्त ने युवक को गोली मार दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी की है. घायल युवक को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
घायल की हालत गंभीर
बता दें कि पीड़ित वैभव कुमार दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था और लॉकडाउन से पहले अपने घर पहुंचा था. सोमवार की रात मोबाइल को लेकर हुए मामूली विवाद के कारण वैभव का दोस्त घुटड़ा ने ही उसे गोली मार दी. फिलहाल वैभव की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज जिले के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
मोबाइल को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी का रहने वाला वैभव कुमार दिल्ली में कुछ पैसे कमाने के बाद अपने घर आया था. यहां उसने एक एंड्राइड मोबाइल खरीदा था. तीन-चार दिन पूर्व ही वैभव के दोस्त घुटड़ा ने वैभव से वह मोबाइल मांग लिया था. लेकिन जब वैभव ने उससे वापस अपना मोबाइल मांगा तो वह उसे देने से इनकार करने लगा.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
इसी बात को लेकर सोमवार को दोनों दोस्तों के बीच कुछ कहासुनी हुई थी. शाम तक विवाद काफी बढ़ गया और सोमवार की रात में घुटड़ा ने वैभव को गोली मार दी. फिलहाल परिजनों ने उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घुटड़ा की तलाश में जुट गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.