बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में रफ्तार का कहर (Road Accident In Begusarai) देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने पिता और पुत्र को जोरदार ठोकर मार दी. घटना में पिता की मौत हो गयी जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. मृतक की पहचान (Man Died In Road Accident) कपिल देव यादव (55 वर्षीय) और घायल की पहचान रामनंदन कुमार यादव (18 वर्षीय) के रूप में की गयी है.
इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: पटना में हाईवा ने पुलिस जिप्सी को रौंदा, 3 पुलिसकर्मियों की मौत
घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के बिहट चांदनी चौक के समीप की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिहट चौक पर पिता-पुत्र ऑटो से उतरकर सब्जी खरीदने के लिए जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार कार ने पिता-पुत्र को रौंद दिया. जिससे पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान कपिल देव यादव की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: पटना में अटल पथ पर नहीं रुक रहे हादसे, हाथ पर हाथ धरे बैठा है ट्रैफिक विभाग
इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने एफसीआई थाने पुलिस को दी. मौके पर एफसीआई थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना की खबर मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक कपिल देव यादव किसान थे. वे खेती-बाड़ी करके पूरे परिवार का भरण-पोषण करते थे. मृतक के 3 पुत्र और 4 पुत्री हैं.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP