बेगूसरायः जिले में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव हवाई अड्डा के पास का है. यहां साइकिल सवार व्यक्ति को एक पिकअप वैन की चपेट में आ गया. इससे साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पिकअप वैन ने व्यक्ति को कुचला
मृतक की पहचान उलाव निवासी स्वर्गीय कमली महतो के बेटे शंकर महतो के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शंकर महतो अपने घर से साइकल पर सवार होकर ड्यूटी करने के लिए सिंघौल जा रहा था. तभी तेज गति से आ रहे पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया. शंकर महतो के बेटे ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर था और एक डॉक्टर की गाड़ी चलाता था. ड्यूटी पर जाने के लिए ही शंकर घर से निकला था.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त करके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि बेगूसराय में सड़क दुर्घटना के काफी मामले देखने को मिल रहे हैं.