ETV Bharat / state

बेगूसराय: 424वीं पुण्य तिथि पर याद किए गए महाराणा प्रताप - Maharana Pratap death anniversary in Begusarai

जिले में महान योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी 424वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया.

Maharana Pratap death anniversary
Maharana Pratap death anniversary
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 4:39 PM IST

बेगूसराय: जिले में मातृभूमि की स्वा​धीनता के लिए संपूर्ण जीवन बलिदान करने वाले वीरता, पराक्रम, त्याग और देशभक्ति के प्रतीक महान योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी 424वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया. इस मौके पर बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क परिसर पनहांस में समारोह का आयोजन किया गया.

युवा जदयू जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा की अध्यक्षता और शिक्षक रणधीर कुमार के संचालन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए नगर विधायक कुंदन सिंह ने महाराणा प्रताप के वीरता और पराक्रम की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि उनकी जीवनी से हम सबों को बहुत कुछ सीखने को मिला है. इस मौके पर उपस्थित अन्य वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप की वीरता और उनके स्वाभिमान को इतिहास कभी भुला नहीं सकता है. उन्होंने जंगल में घूम-घूम कर हरे घास की रोटी खाना स्वीकार किया, लेकिन मुगल बादशाह अकबर के सामने कभी घुटने नहीं टेके.

ये भी पढ़ें:- महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर JDU ने 2 जगहों पर किया कार्यक्रम, सवालों पर नेताओं ने दी सफाई

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वालों को किया गया सम्मानित
इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले जयमंगला वाहिनी के संयोजक अवनीश सिंह, आकाश कुमार, जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, रौशन कुमार, अशोक कुमार, सुमित कुमार समेत अन्य को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने शहर में अन्य महापुरुषों की प्रतिमा की तरह महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने, बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क के रख रखाव और चाहरदिवारी को ऊंचा कर सौंदर्यीकरण करने का मांग की.

बेगूसराय: जिले में मातृभूमि की स्वा​धीनता के लिए संपूर्ण जीवन बलिदान करने वाले वीरता, पराक्रम, त्याग और देशभक्ति के प्रतीक महान योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी 424वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया. इस मौके पर बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क परिसर पनहांस में समारोह का आयोजन किया गया.

युवा जदयू जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा की अध्यक्षता और शिक्षक रणधीर कुमार के संचालन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए नगर विधायक कुंदन सिंह ने महाराणा प्रताप के वीरता और पराक्रम की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि उनकी जीवनी से हम सबों को बहुत कुछ सीखने को मिला है. इस मौके पर उपस्थित अन्य वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप की वीरता और उनके स्वाभिमान को इतिहास कभी भुला नहीं सकता है. उन्होंने जंगल में घूम-घूम कर हरे घास की रोटी खाना स्वीकार किया, लेकिन मुगल बादशाह अकबर के सामने कभी घुटने नहीं टेके.

ये भी पढ़ें:- महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर JDU ने 2 जगहों पर किया कार्यक्रम, सवालों पर नेताओं ने दी सफाई

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वालों को किया गया सम्मानित
इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले जयमंगला वाहिनी के संयोजक अवनीश सिंह, आकाश कुमार, जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, रौशन कुमार, अशोक कुमार, सुमित कुमार समेत अन्य को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने शहर में अन्य महापुरुषों की प्रतिमा की तरह महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने, बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क के रख रखाव और चाहरदिवारी को ऊंचा कर सौंदर्यीकरण करने का मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.