ETV Bharat / state

बेगूसराय में 10 दस दिसंबर को 'नमस्ते बिहार' का आयोजन, 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य - आईपीएस अधिकारी विकास वैभव

Lets Inspire Bihar: बिहार के बेगूसराय में नमस्ते बिहार कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक आईपीएस वैभव बेगूसराय पहुंचकर लोगों से मुलाकात की. पढ़ें पूरी खबर..

आईपीएस अधिकारी विकास वैभव
आईपीएस अधिकारी विकास वैभव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 9:52 AM IST

आईपीएस अधिकारी विकास वैभव

पटनाः बिहार के बेगूसराय में नमस्ते बिहार कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. इसकी जानकारी लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने गुरुवार को बेगूसराय में दी. उन्होंने कहा कि लेट्स इंस्पायर बिहार एक सामाजिक अभियान है, जिसका उद्देश्य बिहार का भबिष्य उज्ज्वल करना है. जाति, धर्म, लिंग भेद और बंधन से ऊपर उठकर काम करना है. 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है.

13 देशों के लोग अभियान से जुड़ेः विकास वैभव ने बताया कि इस शैक्षिक अभियान में अब तक बिहार के विभिन्न जिलों से 75 हजार लोग जुड़ चुके हैं. विभिन्य महानगरों के अलावा लगभग 13 देशों के लोग भी जुड़ हैं. बिहार को उज्ज्वल भविष्य की ओर लेकर जाना इसका उद्देश्य है. बिहार के सभी लोगों को हम शिक्षा और रोजगार दे पाएं.

"बिहार के 35 जिलों में लोग इस अभियान से जुड़े हैं. 35 जिलों में आयोजित युवा संवाद में खुद मौजूद रहे हैं. 2047 तक हम वास्तविक विकास करना चाहते हैं. हमें गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना होगा. इसी परिकल्पना से प्रेरित होकर एक बड़े कार्यक्रम नमस्ते बिहार का आयोजन बेगूसराय के जीडी कॉलेज में 10 दिसंबर को होगा. सभी संगठनों जो जाति-धर्म से ऊपर काम कर रहे हैं उनसे संपर्क किया गया है." -विकास वैभव, आईपीएस

बिहार के युवाओं को मिले रोजगारः उन्होंने बताया कि आज चिंता इस बात की है कि बिहार के सभी जाति और संप्रदाय में युवा की संख्या नौ करोड़ हो चुकी है. जिनको अगले दो दशकों मे शिक्षा और रोजगार से जोड़ सके, इसके लिए यह आवश्यक है कि सभी के लिए रोजगार का सृजन हो. इस पर हम चिंतन करें. किसी भी पार्टी की सरकार आती है तो दो चार लाख लोगों को रोजगार दे सकती हैं, जो जनसंख्या के लगभग एक प्रतिशत है. हम चाहते हैं कि सभी को रोजगार मिले.

'हर जिले में 5 स्टार्टअप सफल हो': बिहार में उद्यमिता का विकास करना होगा. उसके लिए हमें युवा पीढ़ी को ट्रेंड करना होगा. इस अभियान के तहत हम लोग एक बड़ा प्रयास यह कर रहे हैं. लक्ष्य है कि बिहार के हर जिला में पांच स्टार्टअप सफल हो और 50 को प्रेरित करें. इस प्रकार एक शृंखला का निर्माण हो, जिससे बिहार आगे बढ़ सके. आर्थिक विकास की और सुदृढ़ कर सके.

ये भी पढ़ेंः

Lets Inspire Bihar Campaign के तहत नवादा पहुंचे IPS विकास वैभव, कहा-'युवाओं को प्रेरित कर बनाएं विकस‍ित बिहार'

Rohtas News: आईपीएस विकास वैभव के समर्थन सड़क पर उतरे युवा, डीजी शोभा अहोतकर पर कार्रवाई की मांग

Patna News: फिर विवादों में DG शोभा अहोतकर, विकास वैभव के बाद अब DIG अनसूया ने लगाया धांधली और प्रताड़ना का आरोप

आईपीएस अधिकारी विकास वैभव

पटनाः बिहार के बेगूसराय में नमस्ते बिहार कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. इसकी जानकारी लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने गुरुवार को बेगूसराय में दी. उन्होंने कहा कि लेट्स इंस्पायर बिहार एक सामाजिक अभियान है, जिसका उद्देश्य बिहार का भबिष्य उज्ज्वल करना है. जाति, धर्म, लिंग भेद और बंधन से ऊपर उठकर काम करना है. 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है.

13 देशों के लोग अभियान से जुड़ेः विकास वैभव ने बताया कि इस शैक्षिक अभियान में अब तक बिहार के विभिन्न जिलों से 75 हजार लोग जुड़ चुके हैं. विभिन्य महानगरों के अलावा लगभग 13 देशों के लोग भी जुड़ हैं. बिहार को उज्ज्वल भविष्य की ओर लेकर जाना इसका उद्देश्य है. बिहार के सभी लोगों को हम शिक्षा और रोजगार दे पाएं.

"बिहार के 35 जिलों में लोग इस अभियान से जुड़े हैं. 35 जिलों में आयोजित युवा संवाद में खुद मौजूद रहे हैं. 2047 तक हम वास्तविक विकास करना चाहते हैं. हमें गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना होगा. इसी परिकल्पना से प्रेरित होकर एक बड़े कार्यक्रम नमस्ते बिहार का आयोजन बेगूसराय के जीडी कॉलेज में 10 दिसंबर को होगा. सभी संगठनों जो जाति-धर्म से ऊपर काम कर रहे हैं उनसे संपर्क किया गया है." -विकास वैभव, आईपीएस

बिहार के युवाओं को मिले रोजगारः उन्होंने बताया कि आज चिंता इस बात की है कि बिहार के सभी जाति और संप्रदाय में युवा की संख्या नौ करोड़ हो चुकी है. जिनको अगले दो दशकों मे शिक्षा और रोजगार से जोड़ सके, इसके लिए यह आवश्यक है कि सभी के लिए रोजगार का सृजन हो. इस पर हम चिंतन करें. किसी भी पार्टी की सरकार आती है तो दो चार लाख लोगों को रोजगार दे सकती हैं, जो जनसंख्या के लगभग एक प्रतिशत है. हम चाहते हैं कि सभी को रोजगार मिले.

'हर जिले में 5 स्टार्टअप सफल हो': बिहार में उद्यमिता का विकास करना होगा. उसके लिए हमें युवा पीढ़ी को ट्रेंड करना होगा. इस अभियान के तहत हम लोग एक बड़ा प्रयास यह कर रहे हैं. लक्ष्य है कि बिहार के हर जिला में पांच स्टार्टअप सफल हो और 50 को प्रेरित करें. इस प्रकार एक शृंखला का निर्माण हो, जिससे बिहार आगे बढ़ सके. आर्थिक विकास की और सुदृढ़ कर सके.

ये भी पढ़ेंः

Lets Inspire Bihar Campaign के तहत नवादा पहुंचे IPS विकास वैभव, कहा-'युवाओं को प्रेरित कर बनाएं विकस‍ित बिहार'

Rohtas News: आईपीएस विकास वैभव के समर्थन सड़क पर उतरे युवा, डीजी शोभा अहोतकर पर कार्रवाई की मांग

Patna News: फिर विवादों में DG शोभा अहोतकर, विकास वैभव के बाद अब DIG अनसूया ने लगाया धांधली और प्रताड़ना का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.