बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के दौरे पर पहुंचे विधि मंत्री शमीम अहमद (Law Minister Shamim Ahmad) ने कहा कि बिहार में कानून का राज है और कानून अपना काम कर रहा है. दरअसल, मीडिया से बात करते हुए जब उनसे सवाल पूछा गया कि पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह की जमानत खारिज हो गई है, इस पर उनकी क्या राय है. तब इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रही हा. वे यहां जिले के बाढ़ग्रस्त इलाके का जायजा लेने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें: UP की तरह बिहार में भी मदरसों और मस्जिदों की जांच होनी चाहिए, गिरिराज सिंह का बड़ा बयान
मंत्री ने बाढ़ ग्रस्त इलाके का किया दौरा : विधि मंत्री व बेगूसराय के प्रभारी मंत्री शमीम अहमद ने जिला में बाढ़ को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया था. इसके बाद सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि वे खुद भी बाढ़ग्रस्त इलाके का जायजा (Flood In Begusarai) लेने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर नाव की कमी है, वहां नाव कि व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही बाढ़ से विस्थापित लोगों के लिए कम्युनिटी किचन, शौचालय, पानी, दवा सूखा भोजन और पशुओं के लिए चारे और दवा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: JDU कार्यालय में बदले गए पोस्टर पर ललन सिंह ने दी सफाई, बोले- 'BJP को हराना लक्ष्य'
"शीर्ष नेता तय करेंगे पीएम उम्मीदवार": उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर कहा कि इस पर फैसला महागठबंधन के शीर्ष नेता करेंगे. उन्होंने बिहार में बाढ़ की स्थिति को लेकर कहा कि गंगा किनारे बसे जिले में बाढ़ की स्थित है, तो कुछ इलाकों में सुखाड़ है. सरकार की तरफ से सर्वे का काम चल रहा है. अधिकारियों को सख्त निर्देश है कि सर्वे का काम पूरा कर जल्द से जल्द रिपोर्ट दें. जहां जिस चीज की आवश्यकता होंगी, वहां वह काम पूरा किया जाएगा.
"जहां-जहां नाव की आवश्यकता है, वहां नाव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा बाढ़ग्रस्त लोगों के लिए कम्युनिटी किचन, दवा, पानी, पशुओं के लिए चारा सहित अन्य जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है. सरकार की तरफ से सर्वे कराया जा रहा है. जल्द से जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है" - शमीम अहमद, विधि मंत्री, बिहार