ETV Bharat / state

बेगूसराय: प्रवासियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, मूकदर्शक बना रहा प्रशासन - labour hangama on barauni station

बेगूसराय में प्रवासी मजदूरों ने बरौनी स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद नाश्ते और पानी की लूटपाट भी की गई.

Breaking News
author img

By

Published : May 13, 2020, 11:54 PM IST

बेगूसराय: जिले के बरौनी स्टेशन से आ रही एक तस्वीर ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. कैमूर से कटिहार तक जाने वाली दैनिक श्रमिक स्पेशल ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म पर पहुंची, वैसे ही हजार से भी अधिक यात्री प्लेटफार्म पर जमा हो गए. इतनी बड़ी संख्या में आए यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए मात्र चार काउंटर लगाए गए थे, जो कम थे. इसी दौरान यात्रियों ने स्क्रीनिंग में देरी होते देख हंगामा शुरू कर दिया. जिसे देखकर पुलिस बल और वरीय पदाधिकारी एक तरफ जाकर खड़े हो गए.

मूकदर्शक बने रहे अधिकारी
हंगामे को देख स्वास्थ्य कर्मियों ने भी अपना पल्ला झाड़ लिया और काउंटर छोड़कर अलग हो गए. जिसके बाद यात्रियों ने प्लेटफार्म पर मौजूद नाश्ते और पानी की लूटपाट शुरू कर दी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही और तेघड़ा एसडीएम डॉ. निशांत सहित वरीय पदाधिकारी मूकदर्शक बने रहे. जिसके बाद बिना जांच के सभी यात्रियों को सड़क मार्ग से अपने-अपने जिले में भेज दिया गया.

begusarai
स्टेशन पर हंगामा करते लोग

मरीजों की संख्या बढ़ी
बता दें हाल के दिनों में विभिन्न राज्यों से ट्रेन के माध्यम से श्रमिक बेगूसराय के बरोनी स्टेशन पहुंच रहे हैं. यहां से इन्हें सड़क मार्ग से अपने-अपने जिले में भेजा जाता है. श्रमिकों के आने के बाद बेगूसराय में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे चेन को रोक पाना मुश्किल है. हालांकि प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.

बेगूसराय: जिले के बरौनी स्टेशन से आ रही एक तस्वीर ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. कैमूर से कटिहार तक जाने वाली दैनिक श्रमिक स्पेशल ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म पर पहुंची, वैसे ही हजार से भी अधिक यात्री प्लेटफार्म पर जमा हो गए. इतनी बड़ी संख्या में आए यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए मात्र चार काउंटर लगाए गए थे, जो कम थे. इसी दौरान यात्रियों ने स्क्रीनिंग में देरी होते देख हंगामा शुरू कर दिया. जिसे देखकर पुलिस बल और वरीय पदाधिकारी एक तरफ जाकर खड़े हो गए.

मूकदर्शक बने रहे अधिकारी
हंगामे को देख स्वास्थ्य कर्मियों ने भी अपना पल्ला झाड़ लिया और काउंटर छोड़कर अलग हो गए. जिसके बाद यात्रियों ने प्लेटफार्म पर मौजूद नाश्ते और पानी की लूटपाट शुरू कर दी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही और तेघड़ा एसडीएम डॉ. निशांत सहित वरीय पदाधिकारी मूकदर्शक बने रहे. जिसके बाद बिना जांच के सभी यात्रियों को सड़क मार्ग से अपने-अपने जिले में भेज दिया गया.

begusarai
स्टेशन पर हंगामा करते लोग

मरीजों की संख्या बढ़ी
बता दें हाल के दिनों में विभिन्न राज्यों से ट्रेन के माध्यम से श्रमिक बेगूसराय के बरोनी स्टेशन पहुंच रहे हैं. यहां से इन्हें सड़क मार्ग से अपने-अपने जिले में भेजा जाता है. श्रमिकों के आने के बाद बेगूसराय में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे चेन को रोक पाना मुश्किल है. हालांकि प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.