बेगूसराय: बिहार में मौजूदा समय में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बन गई है. पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा अब सरकारी नौकरियों के बजाय प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार तलाश रहे हैं. ऐसे में बिहार के बेगूसराय में 400 बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करते का अवसर 25 अगस्त को मिलेगा. यहां पर निजी क्षेत्र की एक कंपनी 400 बेरोजगार युवाओं को देश के अलग-अलग हिस्सों में काम करने का मौका प्रदान करने के लिए इस जॉब कैंप का आयोजन कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Gaya News: आज गया में लग रहा रोजगार मेला, आकर्षक सैलरी के साथ नौकरी पाने का सुनहरा मौका
पायलट और को पायलट के पोस्ट पर मिलेगा जॉब: आईटीआई कैंपस बेगूसराय में यह रोजगार मेला लगाया जाएगा. इसमें ड्रोन तकनीक की कंपनी वामिका एरोस्पेस शामिल हो रही है. जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया पायलट और को-पायलट के 400 पोस्ट पर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित रहेगा.
"जॉब कैंप में 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक के इंटर पास या फिर आईटीआई डिप्लोमा पा चुके डिगी होल्डर भाग ले सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को 10,000 से लेकर 22,000 तक सैलेरी के साथ ही ढे़र सारी सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा. यहां से चयनित अभ्यर्थियों को पटना में प्रशिक्षण देने के बाद देश के किसी भी हिस्से में जाकर काम करने का मौका मिलेगा."- पंकज कुमार, यंग प्रोफेशनल अधिकारी
सभी मूल प्रमाण पत्रों को लाना होगा साथ: रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों को नियोजनालय से निबंधित होना अनिवार्य है. इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS पोर्टल www.ncs.gov.in पर विजिट कर खुद से या नियोजन कार्यालय में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जिला नियोजन कार्यालय के यंग प्रोफेशनल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाणपत्र के साथ जॉब कैंप में शामिल हो सकते हैं.