बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में जाॅब कैंप लगाया जाएगा. 25 जनवरी को रोजगार कैंप का आयोजन होगा. यह बेगूसराय में जॉब की तलाश कर रहे युवकों के लिए एक जरूरी खबर है. सरकार के संयुक्त श्रम भवन आईटीआई कैंपस बेगूसराय में क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड (Credit Access Grameen Ltd) की ओर से 25 जनवरी 2023 की सुबह 11:00 बजे से 04:00 बजे तक आयोजन होगा. इसमें बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Bhagalpur Job Opportunities: भागलपुर में 19 जनवरी को लगेगा रोजगार कैंप, आवेदन करने से पहले जानें डिटेल्स
100 बेरोजगारों को मिलेगा रोजगारः जिला नियोजन कार्यालय के अधिकारी गुंजन कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक 100 बेरोजगारों का चयन किया जाना है . इन बेरोजगार युवाओं को ट्रेनी पोस्ट मैनेजर के पोस्ट पर बिहार के विभिन्न जिलों में कार्य करने का मौका दिया जाएगा. इसके लिए शैक्षिक योग्यता की बात करें तो मैट्रिक, इंटर,या आईटीआई पास होने के साथ ही 19 से 29 साल के बीच उम्र होना आवश्यक है.
1.38 लाख का सालाना पैकेज मिलेगाः चयनित युवाओं को सालाना ₹138300 के पैकेज के साथ ही कई प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी. उन्होंने सभी वांछित अभ्यर्थियों को उक्त मेला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठाने की बात बताई. इस जाॅब कैंप का अधिक से अधिक युवाओं को लाभ उठाने की अपील की गई है. सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की यह एक महत्वपूर्ण पहल है.
"जाॅब कैंप में 00 बेरोजगारों का चयन किया जाना है. युवाओं को ट्रेनीपोस्ट मैनेजर के पोस्ट पर बिहार के विभिन्न जिलों में कार्य करने का मौका दिया जाएगा. सभी की शैक्षिक योग्यता की बात करें तो मैट्रिक, इंटर,या आईटीआई पास होने के साथ ही 19 से 29 साल के बीच उम्र होना आवश्यक है" - गुंजन कुमार, अधिकारी, जिला नियोजन कार्यालय