ETV Bharat / state

बेगूसराय में प्रचार के दौरान बोले जावेद अख्तर- कन्हैया में इंकलाब का जज्बा है - javed akhtar

गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने चुनाव के अंतिम दिन कन्हैया कुमार के लिए जमकर प्रचार प्रसार किया. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना भी साधा.

javed-akhtar-campaigns-for-kanhaiya-kumar-in-begusarai
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 11:14 AM IST

बेगूसराय: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को प्रख्यात गीतकार जावेद अख्तर ने सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए वोट मांगे. जिले के बछवारा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं.

जावेद अख्तर ने कहा कि कन्हैया में इंकलाब का जज्बा है. कन्हैया तो नई पीढ़ी के 25 वर्षीय युवा नेता है, इनके आने से पूरे देश की मीडिया में खलबली मच गई है. कन्हैया की अच्छाइयां और बुराइयां सोशल मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सभी जगह लगातार होती रहती है. उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मंच पर जावेद अख्तर

कौन पूछता है सवाल- जावेद
लेखक जावेद अख्तर ने कहा कि बेगूसराय में फर्टिलाइजर कब बंद हुई थी और यहां पुल के वादे करके गए थे, वो कब बनेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सड़क के भी वादे करके गए थे, वो कब ठीक होंगी. यह सवाल इनसे कौन पूछेगा. क्या गिरिराज सिंह पूछेंगे या तनवीर हसन पूछेंगे. आज तक किसी ने नहीं पूछा.

'कन्हैया तो चैलेंज देता है'
जावेद अख्तर ने कहा कि कन्हैया कुमार तो सवाल करते हुए सीधे तौर पर जवाब देता है और कहता है कि अगर आप में ताकत हो, तो मुझे जेल भेज दो. लेकिन जो सच है, वो सच बोलकर ही रहेगा. ये व्यक्ति झूठ के खिलाफ, अन्याय के खिलाफ खुलकर बोलेगा.

बेगूसराय: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को प्रख्यात गीतकार जावेद अख्तर ने सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए वोट मांगे. जिले के बछवारा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं.

जावेद अख्तर ने कहा कि कन्हैया में इंकलाब का जज्बा है. कन्हैया तो नई पीढ़ी के 25 वर्षीय युवा नेता है, इनके आने से पूरे देश की मीडिया में खलबली मच गई है. कन्हैया की अच्छाइयां और बुराइयां सोशल मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सभी जगह लगातार होती रहती है. उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मंच पर जावेद अख्तर

कौन पूछता है सवाल- जावेद
लेखक जावेद अख्तर ने कहा कि बेगूसराय में फर्टिलाइजर कब बंद हुई थी और यहां पुल के वादे करके गए थे, वो कब बनेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सड़क के भी वादे करके गए थे, वो कब ठीक होंगी. यह सवाल इनसे कौन पूछेगा. क्या गिरिराज सिंह पूछेंगे या तनवीर हसन पूछेंगे. आज तक किसी ने नहीं पूछा.

'कन्हैया तो चैलेंज देता है'
जावेद अख्तर ने कहा कि कन्हैया कुमार तो सवाल करते हुए सीधे तौर पर जवाब देता है और कहता है कि अगर आप में ताकत हो, तो मुझे जेल भेज दो. लेकिन जो सच है, वो सच बोलकर ही रहेगा. ये व्यक्ति झूठ के खिलाफ, अन्याय के खिलाफ खुलकर बोलेगा.

Intro:Body:मुकेश सिंह साहेपुर कमाल
BHC10063
बाताते चले की सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के प्रचार के लिए बेगूसराय के बछवारा पहुंचे जावेद अख्तर ने एक जनसभा के दौरान कहा उस कन्हैया में इंकलाब का जज्बा है । वहीं चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जावेद अख्तर ने कहा कि आज बीजेपी के नेता समाज में सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने का काम कर रहे है । वहीं जावेद अख्तर ने सीपीआई के प्रचार प्रसार के दौरान सीधा तौर पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा की गरीबी और बीमारी की कोई जाति या धर्म नहीं होती है । यह तो नया पीडीके 25 साल के युवा नेता है इनके आने से पूरे देश के मीडिया में खलबली मच गई और सिर्फ इनकी हर बुराइयां सोशल मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सब में लगातार होती रहती है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह फर्टिलाइजर कब बंद हुई थी और यह पुल के वादे करके गए थे वह कब बनेगी और तो और नरेंद्र मोदी जी सड़क के भी वादे करके गए थे वह कब ठीक होगा । यह सवाल इनसे कौन पूछेगा क्या गिरिराज सिंह पूछेंगे या तनवीर हसन पूछेंगे आज तक कोई पूछा है जो उन्हें कौन पूछेंगे यह तो कांप रहा है कन्हैया के डर से कि आखिर क्या होगा । क्योंकि कन्हैया सीधा तौर पर जवाब देता है और कहता है कि अगर आप में ताकत हो तो मुझे जेल भेज दो लेकिन जो सच है वह सच बोलकर ही रहेगा या व्यक्ति झूठ के खिलाफ अन्याय के खिलाफ खुल कर बोलेगी और जो आप लोगों का दर्द है वह खुल के पार्लियामेंट तक पहुंचाने का काम करेगी तो इसलिए कहना है कि आप की आवाज कौन बनेगा आपके पास 48 घंटे का समय है आप सोचिए। और कन्हैया को जीत हासिल कर बेगूसराय का इतिहास बना कर पार्लियामेंट भेजने का काम करें।

ब्यान- जावेद अख्तरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.