ETV Bharat / state

बेगूसराय: मॉर्निंग वॉक पर निकले जाप के प्रदेश सचिव की सड़क हादसे में मौत - SUDHANSHU KUMAR JAAP LEADER

बेगूसराय के साहेबपुर कमाल में एनएच 31 पर एक सड़क हादसे में जनाधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सुधांशु कुमार उर्फ सुदीन कापर की मौत हो गई है. इस दुर्घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

BEGUSARAI
जनाधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सुधांशु कुमार के घर पर उमड़ी भीड़
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 9:23 AM IST

बेगूसरायः जिले के साहेबपुर कमाल में एनएच 31 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इसमें जनाधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सुधांशु कुमार उर्फ सुदीन कापर की मौत हो गई है. घटना रघुनाथपुर गांव के समीप की बताई जाती है. अज्ञात वाहन की चपेट आने से जनाधिकार पार्टी के नेता की मौत हो गई है. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

इसे भी पढे़ेंः दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की स्थिति नाजुक

सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि सुदीन कापर प्रतिदिन सुबह में रघुनाथपुर रहुआ पथ पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते थे. सोमवार की सुबह भी वे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे. उनके साथ गांव के ही गोपाल यादव और अधिवक्ता लक्षण यादव भी थे.

गांव से बाहर निकलने पर रहुआ गांव जाने वाली सड़क की ओर जाने के लिए तीनों एनएच 31 को पार कर रहे थे. इसी बीच तीनों बेगूसराय की ओर से खगड़िया की ओर जा रहे वाहन की चपेट में आ गए. इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. कुछ देर बाद घटनास्थल पर ही सुदीन कापर की मौत हो गई.

पुलिस कर रही है जांच
इस दर्दनाक हादसे के बाद चीख-पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायलों को उठाकर पीएचसी पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों को रेफर कर दिया.

अहले सुबह दुर्घटना में जनाधिकार पार्टी के नेता की मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. उनके गांव में मातम पसर गया है. ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बेगूसरायः जिले के साहेबपुर कमाल में एनएच 31 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इसमें जनाधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सुधांशु कुमार उर्फ सुदीन कापर की मौत हो गई है. घटना रघुनाथपुर गांव के समीप की बताई जाती है. अज्ञात वाहन की चपेट आने से जनाधिकार पार्टी के नेता की मौत हो गई है. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

इसे भी पढे़ेंः दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की स्थिति नाजुक

सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि सुदीन कापर प्रतिदिन सुबह में रघुनाथपुर रहुआ पथ पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते थे. सोमवार की सुबह भी वे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे. उनके साथ गांव के ही गोपाल यादव और अधिवक्ता लक्षण यादव भी थे.

गांव से बाहर निकलने पर रहुआ गांव जाने वाली सड़क की ओर जाने के लिए तीनों एनएच 31 को पार कर रहे थे. इसी बीच तीनों बेगूसराय की ओर से खगड़िया की ओर जा रहे वाहन की चपेट में आ गए. इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. कुछ देर बाद घटनास्थल पर ही सुदीन कापर की मौत हो गई.

पुलिस कर रही है जांच
इस दर्दनाक हादसे के बाद चीख-पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायलों को उठाकर पीएचसी पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों को रेफर कर दिया.

अहले सुबह दुर्घटना में जनाधिकार पार्टी के नेता की मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. उनके गांव में मातम पसर गया है. ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.