बेगूसरायः जिले में 36 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में इंटरमीडिएट की परीक्षा सम्पन्न होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू हो चुकी है जोकि दोपहर 12:45 बजे तक होगी. वहीं द्वितीय पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आरंभ होने से 10 मिनट पूर्व पहुंचना अनिवार्य है.
परीक्षा की होगी वीडियोग्राफी
परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 मीटर तक धारा-144 लागू रहेगी. परीक्षा केंद्र के आसपास परीक्षा अवधि के दौरान मोबाइल, फोटो कॉपी की दुकानें आदि बंद रहेंगी. परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल, ब्लू-टूथ, पेजर आदि रखने की अनुमति नहीं है. परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके, इसके लिये सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी करायी जा रही है और सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- आज से शुरू हो रही इंटरमीडिएट की परीक्षा, तैयारियां पूरी
देर से आने वाले परीक्षा में नहीं हो सकेंगे शामिल
बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है. यह परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी. छात्रों को निर्धारित समय से दस मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. देर से आने पर परीक्षा में शामिल नहीं किये जा रहे हैं.