बेगूसराय: जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी को फोन पर तलाक दे दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करावाया है. घटना की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पति ने कर ली है दूसरी शादी
दरअसल, पूरा मामला जिले के तेयाय ओपी थाना क्षेत्र का है. जहां अली राज नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने बताया कि उसका पति अली राज मुंबई में राजमिस्त्री का काम करता है. उसने दहेज के लिए 2 महीने पहले तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने दूसरी शादी भी कर ली है. पीड़िता ने कहा कि तलाक के बावजूद वह अपने ससुराल में रह रही थी. लेकिन ससुराल वालों ने 22 सितंबर को उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर घर से भगा दिया.
कानून के सामने लगाई गुहार
जिसके बाद पीड़िता ने सारे दरवाजे बंद होने के बाद कानून के सामने गुहार लगाई है. पीड़िता ने बुधवार को बेगूसराय महिला थाना में केस दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है. फिलहाल पीड़िता अपने मायके में रह रही है. बता दें कि तीन तलाक मामले में केंद्र सरकार ने कानून बना दिया है. लेकिन इसके बाद भी आये दिन तीन तलाक के मामले देखने को मिल रहे हैं.