बेगूसराय: जिले में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. इस संबंध में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार कोविड-19 को लेकर जिले में कहीं भी मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा. इस दौरान लाउडस्पीकर समेत सभी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र के इस्तेमाल पर भी रोक रहेगी. साथ ही साथ पंडाल का निर्माण किसी विशेष थीम पर नहीं किया जा सकता है तो तोरण द्वार भी नहीं बनाए जाएंगे.
सामुहिक प्रसाद वितरण पर रहेगी रोक
बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि प्रतिमा को छोड़कर आसपास का शेष भाग खुला रहेगा. मंदिर के आसपास किसी भी प्रकार के स्टॉल नहीं लगाए जाएंगे. सामुहिक प्रसाद का वितरण पर भी रोक लगा दी गई है. जिलाधिकारी ने आगे बताया कि इस दौरान किसी भी प्रकार का सामूहिक भोज अतिथियों को आमंत्रित या उद्घाटन समारोह नहीं किया जा सकता है. रामलीला, नाच गान और डांडिया नृत्य पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. डीएम ने बताया है कि हर हाल में 25 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन जिला प्रशासन के द्वारा किन स्थानों पर ही प्रतिमा का विसर्जन बिना जुलूस के कराया जाएगा.
घर में पूजा पाठ पर किसी प्रकार की रोक नहीं है
दुर्गा पूजा को लेकर सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार मंदिर में मूर्ति का निर्माण और घर में पूजा पाठ पर किसी प्रकार की रोक नहीं है. जिलाधिकारी ने बताया की शनिवार को पूजा समिति के साथ एक अहम बैठक कर उन्हें सरकार के गाइड लाइन से अवगत कराया जाएगा.
दुर्गा पूजा को लेकर बेगूसराय में गाइड लाइन जारी, नहीं होगा मेला का आयोजन - guide line continues in begusarai
बेगूसराय जिलाधिकारी ने आगामी दुर्गा पूजा को लेकर एक गाइडलाइन जारी की है. जिलाधिकारी ने कहा कि गाईड लाइन के अनुसार मंदिर में मूर्ति का निर्माण और घर में पूजा पाठ पर किसी प्रकार की रोक नहीं है.
बेगूसराय: जिले में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. इस संबंध में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार कोविड-19 को लेकर जिले में कहीं भी मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा. इस दौरान लाउडस्पीकर समेत सभी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र के इस्तेमाल पर भी रोक रहेगी. साथ ही साथ पंडाल का निर्माण किसी विशेष थीम पर नहीं किया जा सकता है तो तोरण द्वार भी नहीं बनाए जाएंगे.
सामुहिक प्रसाद वितरण पर रहेगी रोक
बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि प्रतिमा को छोड़कर आसपास का शेष भाग खुला रहेगा. मंदिर के आसपास किसी भी प्रकार के स्टॉल नहीं लगाए जाएंगे. सामुहिक प्रसाद का वितरण पर भी रोक लगा दी गई है. जिलाधिकारी ने आगे बताया कि इस दौरान किसी भी प्रकार का सामूहिक भोज अतिथियों को आमंत्रित या उद्घाटन समारोह नहीं किया जा सकता है. रामलीला, नाच गान और डांडिया नृत्य पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. डीएम ने बताया है कि हर हाल में 25 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन जिला प्रशासन के द्वारा किन स्थानों पर ही प्रतिमा का विसर्जन बिना जुलूस के कराया जाएगा.
घर में पूजा पाठ पर किसी प्रकार की रोक नहीं है
दुर्गा पूजा को लेकर सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार मंदिर में मूर्ति का निर्माण और घर में पूजा पाठ पर किसी प्रकार की रोक नहीं है. जिलाधिकारी ने बताया की शनिवार को पूजा समिति के साथ एक अहम बैठक कर उन्हें सरकार के गाइड लाइन से अवगत कराया जाएगा.