ETV Bharat / state

गिरिराज ने ममता की तुलना किम जोंग से की, कहा- चंद्रबाबू और राहुल को डूब मरना चाहिए

एग्जिट पोल में बीजेपी को मिलने वाली अपार जीत की संभावनाओं को देखते हुए गिरिराज सिंह उत्साह से लबरेज हैं. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल आने के बाद विपक्ष बेचैन हो उठा है.

गिरिराज सिंह
author img

By

Published : May 21, 2019, 2:02 PM IST

बेगूसरायः बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने ना सिर्फ ममता बनर्जी की तुलना सनकी तानाशाह किम जोंग से की. बल्कि ममता बनर्जी द्वारा लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने के मामले में विपक्ष के नेता चंद्रबाबू नायडू और राहुल गांधी की चुप्पी पर साफ लहजे में कहा कि ऐसे लोगों को डूब मरना चाहिए.

एग्जिट पोल में बीजेपी को मिलने वाली अपार जीत की संभावनाओं को देखते हुए गिरिराज सिंह उत्साह से लबरेज दिखे. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल आने के बाद विपक्ष बेचैन हो उठा है. 23 मई की मतगणना के बाद अब ये लोग ईवीएम को गाली देना शुरू करेंगे. एग्जिट पोल में बीजेपी को मिल रही अपार बढ़त पर गिरिराज सिंह ने कहा कि विपक्ष यह आकलन नहीं लगा पाया की बीजेपी के लिए देश में किस तरह की लहर है. उन्होंने कहा कि पक्ष हो या विपक्ष हो पूरे चुनाव में एक ही मुद्दा रहा "नरेंद्र मोदी".

गिरिराज सिंह का बयान

विपक्ष के पास मोदी के अलावा मुद्दा नहीं
गिरिराज सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां नरेंद्र मोदी एनडीए के उम्मीदवार है और एनडीए ने उनके नाम पर चुनाव लड़ा. वहीं, विपक्ष भी चुनाव में नरेंद्र मोदी को हटाने से लेकर नरेंद्र मोदी को गाली देने तक केवल इसी मुद्दे पर चुनाव लड़े है. गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में इस बार किसी लोकसभा क्षेत्र से कोई उम्मीदवार मुद्दा नहीं था. पूरे देश में एनडीए का एक ही उम्मीदवार थे नरेंद्र मोदी और जनता ने उन्हीं के नाम पर सभी प्रत्याशियों को वोट दिया. जिसका उदाहरण बेगूसराय सीट पर वो खुद हैं.

बंगाल में हुए हिंसा की निंदा की
चुनाव के सभी चरणों में टीएमसी समर्थकों द्वारा बंगाल में की गई व्यापक हिंसा पर गिरिराज सिंह ने कहा कि बंगाल में खुलेआम लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है.ममता बनर्जी रावण की तरह अहंकारी हो गएहैं. गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी की तुलना सनकी तानाशाह किम जोंग से की. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से किम जोंग का जो विरोध करता है उसका गर्दन उतार लिया जाता है. ममता बनर्जी भी ठीक उसी रास्ते पर हैं. इनका जो भी विरोध करता है उसे हिंसात्मक जवाब दिया जाता है.

2021 के बंगाल विधानसभा में टीएमसी की हार
गिरिराज सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में तो हिंसा हुई ही है. उन्होंने याद दिलाया कि पंचायत के चुनाव में भी जिस तरीके से लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर खुलेआम हिंसा की गई. इसके बाद जितने भी विपक्ष के उम्मीदवार जीते या तो उसकी हत्या कर दी गई या उन्हें उनका अधिकार नहीं दिया गया. गिरिराज सिंह ने दावा किया की ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव तो हारेगी ही और 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में भी वहां की जनता उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी.

विपक्ष पर उठाया सवाल
ममता बनर्जी द्वारा खुलेआम नियम कानून की धज्जियां उड़ाने पर उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आखिर विपक्ष चुप क्यों हैं. चाहे विपक्ष के नेता राहुल गांधी हो या चंद्रबाबू नायडू अगर इस मुद्दे पर चुप हैं तो उन्हें डूब मरना चाहिए. एग्जिट पोल में बेगूसराय सीट पर गिरिराज सिंह की जीत की संभावना को देखते हुए न सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्सव का माहौल है बल्कि गिरिराज सिंह खुद भी आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहे हैं.

बेगूसरायः बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने ना सिर्फ ममता बनर्जी की तुलना सनकी तानाशाह किम जोंग से की. बल्कि ममता बनर्जी द्वारा लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने के मामले में विपक्ष के नेता चंद्रबाबू नायडू और राहुल गांधी की चुप्पी पर साफ लहजे में कहा कि ऐसे लोगों को डूब मरना चाहिए.

एग्जिट पोल में बीजेपी को मिलने वाली अपार जीत की संभावनाओं को देखते हुए गिरिराज सिंह उत्साह से लबरेज दिखे. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल आने के बाद विपक्ष बेचैन हो उठा है. 23 मई की मतगणना के बाद अब ये लोग ईवीएम को गाली देना शुरू करेंगे. एग्जिट पोल में बीजेपी को मिल रही अपार बढ़त पर गिरिराज सिंह ने कहा कि विपक्ष यह आकलन नहीं लगा पाया की बीजेपी के लिए देश में किस तरह की लहर है. उन्होंने कहा कि पक्ष हो या विपक्ष हो पूरे चुनाव में एक ही मुद्दा रहा "नरेंद्र मोदी".

गिरिराज सिंह का बयान

विपक्ष के पास मोदी के अलावा मुद्दा नहीं
गिरिराज सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां नरेंद्र मोदी एनडीए के उम्मीदवार है और एनडीए ने उनके नाम पर चुनाव लड़ा. वहीं, विपक्ष भी चुनाव में नरेंद्र मोदी को हटाने से लेकर नरेंद्र मोदी को गाली देने तक केवल इसी मुद्दे पर चुनाव लड़े है. गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में इस बार किसी लोकसभा क्षेत्र से कोई उम्मीदवार मुद्दा नहीं था. पूरे देश में एनडीए का एक ही उम्मीदवार थे नरेंद्र मोदी और जनता ने उन्हीं के नाम पर सभी प्रत्याशियों को वोट दिया. जिसका उदाहरण बेगूसराय सीट पर वो खुद हैं.

बंगाल में हुए हिंसा की निंदा की
चुनाव के सभी चरणों में टीएमसी समर्थकों द्वारा बंगाल में की गई व्यापक हिंसा पर गिरिराज सिंह ने कहा कि बंगाल में खुलेआम लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है.ममता बनर्जी रावण की तरह अहंकारी हो गएहैं. गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी की तुलना सनकी तानाशाह किम जोंग से की. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से किम जोंग का जो विरोध करता है उसका गर्दन उतार लिया जाता है. ममता बनर्जी भी ठीक उसी रास्ते पर हैं. इनका जो भी विरोध करता है उसे हिंसात्मक जवाब दिया जाता है.

2021 के बंगाल विधानसभा में टीएमसी की हार
गिरिराज सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में तो हिंसा हुई ही है. उन्होंने याद दिलाया कि पंचायत के चुनाव में भी जिस तरीके से लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर खुलेआम हिंसा की गई. इसके बाद जितने भी विपक्ष के उम्मीदवार जीते या तो उसकी हत्या कर दी गई या उन्हें उनका अधिकार नहीं दिया गया. गिरिराज सिंह ने दावा किया की ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव तो हारेगी ही और 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में भी वहां की जनता उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी.

विपक्ष पर उठाया सवाल
ममता बनर्जी द्वारा खुलेआम नियम कानून की धज्जियां उड़ाने पर उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आखिर विपक्ष चुप क्यों हैं. चाहे विपक्ष के नेता राहुल गांधी हो या चंद्रबाबू नायडू अगर इस मुद्दे पर चुप हैं तो उन्हें डूब मरना चाहिए. एग्जिट पोल में बेगूसराय सीट पर गिरिराज सिंह की जीत की संभावना को देखते हुए न सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्सव का माहौल है बल्कि गिरिराज सिंह खुद भी आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहे हैं.

Intro:एंकर- बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह एक बार फिर विपक्ष पर हमलावर हुए, उन्होंने ना सिर्फ ममता बनर्जी की तुलना सनकी तानाशाह किम जोंम से की बल्कि ममता बनर्जी द्वारा लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने के मामले में विपक्ष के नेता चंद्रबाबू नायडू और राहुल गांधी की चुप्पी पर साफ़ लहजे में कहा ऐसे लोगों को डूब मरना चाहिए।


Body:vo- एग्जिट पोल में बीजेपी को मिलने वाली अपार जीत की संभावनाओं को देखते हुए बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह उत्साह से लबरेज दिखे ।
उन्होंने कहा एग्जिट पोल आने के बाद विपक्ष बेचैन हो उठा है। 23 मई की मतगणना के बाद अब ये लोग ईवीएम को गाली देना शुरू करेंगे। एग्जिट पोल में बीजेपी को मिल रही अपार बढ़त पर गिरिराज सिंह ने कहा कि विपक्ष यह आकलन नहीं लगा पाया कि बीजेपी के लिए देश में किस तरह की लहर है। उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव में पक्ष हो या विपक्ष हो एक ही मुद्दा रहा "नरेंद्र मोदी"
गिरिराज सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां नरेंद्र मोदी एनडीए के उम्मीदवार है और एनडीए ने उनके नाम पर चुनाव लड़ा, वहीं विपक्ष भी चुनाव में नरेंद्र मोदी को हटाना है और नरेंद्र मोदी को गाली देना है इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ा ।गिरिराज सिंह ने कहा पूरे देश में इस बार किसी लोकसभा क्षेत्र से कोई उम्मीदवार मुद्दा नहीं था पूरे देश में एनडीए का एक ही उम्मीदवार था नरेंद्र मोदी और जनता ने उन्हीं के नाम पर सभी प्रत्याशियों को वोट दिया जिसका उदाहरण बेगूसराय सीट पर मैं खुद हूं।
चुनाव के सभी चरणों में टीएमसी समर्थकों द्वारा बंगाल में की गई व्यापक हिंसा पर गिरिराज सिंह ने कहा कि बंगाल में खुलेआम लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ममता बैनर्जी रावण की तरह अहंकारी हो गई हैं। गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी की तुलना सनकी तानाशाह किम जोंग से की उन्होंने कहा कि जिस तरीके से किम जोंम का जो विरोध करता है उसका गर्दन उतार लिया जाता है ममता बनर्जी भी ठीक उसी रास्ते पर हैं इनका जो भी विरोध करता है उसे हिंसात्मक जवाब दिया जाता है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में तो वहां हिंसा हुई ही है लेकिन आप याद करें कि पंचायत के चुनाव में भी जिस तरीके से लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर खुलेआम हिंसा की गई और जितने भी विपक्ष के उम्मीदवार जीते या तो उसकी हत्या कर दी गई या उन्हें उनका अधिकार नहीं दिया गया। गिरिराज सिंह ने दावा किया की ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव तो हारेगी ही और 20 21 के बंगाल विधानसभा चुनाव में भी वहां की जनता उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी।
ममता बनर्जी द्वारा खुलेआम नियम कानून की धज्जियां उड़ाने पर उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि आखिर विपक्ष चुप क्यों हैं। चाहे विपक्ष के नेता राहुल गांधी हो या चंद्रबाबू नायडू अगर इस मुद्दे पर चुप हैं तो उन्हें डूब मरना चाहिए।
बाइट-गिरिराज सिंह,भाजपा नेता


Conclusion:fvo-एग्जिट पोल में बेगूसराय सीट पर गिरिराज सिंह की जीत की संभावना को देखते हुए न सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्सवी माहौल है बल्कि गिरिराज सिंह खुद भी आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.