बेगूसरायः जिले का मटिहानी प्रखंड बाढ़ से पूरी तरह से ग्रस्त है. यहां के बाढ़ पीड़ित लगातार प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. जिला प्रशासन के रवैये पर स्थानीय विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के अलावे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह खासे नाराज हैं. दोनों नेता लगातार प्रशासन और सरकार पर हमला कर रहे हैं. जिसके बाद बिहार सरकार के मंत्री पीड़ितों का हालचाल जानने राहत कैंप पहुंचे.
इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा को घेर लिया. पीड़ितों ने गुहार लगाते हुए कहा कि मंत्री जी हमें हमें खाने को रोटी, पीने का साफ पानी चाहिए. सरकारी व्यवस्था के तहत सिर्फ खिचड़ी और चोखा खाने को विवश हैं. महिलाओं की मांग पर मंत्री ने कहा कि अगर महिलाएं रोटी बनाने को तैयार हो जाएं, तो रोटी खिलाने की व्यवस्था की जा सकती है. जिस पर महिलाओं ने सहमति दी.
चारा नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई
इस मौके पर मंत्री विजय सिन्हा ने अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों के लिए रोटी की व्यवस्था करने का आदेश दिया. मौके पर मौजूद पीड़ितों ने पानी नहीं मिलने की भी शिकायत की. वहीं, राहत कैंप में चारा नहीं मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही.
परेशानी होने पर अधिकारियों को दें सूचना
दरअसल, बुधवार को विजय सिन्हा ने मटिहानी प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा किया. लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर अधिकारियों को सूचना दें. बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार की तरफ से सारी व्यवस्था की गई है. मौके पर मौजूद जिलाधिकारी और दूसरे अधिकारियों को मंत्री ने तमाम सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही. गौरतलब है कि मटिहानी प्रखंड के लोग 20 सितंबर से त्रासदी झेल रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों और स्थानीय जनप्रतिनिधी की तरफ से लगातार जिला प्रशासन पर उठाये जा रहे सवाल के बीच श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा जायजा लेने पहुंचे थे. जहां, बाढ़ पीड़ित का हालचाल जाना. उनके साथ जिलाधिकारी, एसडीओ, बीडीओ, सीओ समेत कई अधिकारी मौजूद थे.