ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितों ने लगाई गुहार- मंत्री जी! हमें खाने को रोटी और पीने को पानी चाहिए - मटिहानी प्रखंड

विजय सिन्हा ने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर अधिकारियों को सूचना दें. बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार की तरफ से सारी व्यवस्था की गई है.

बाढ़ पीड़ित महिलाएं
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 10:32 PM IST

बेगूसरायः जिले का मटिहानी प्रखंड बाढ़ से पूरी तरह से ग्रस्त है. यहां के बाढ़ पीड़ित लगातार प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. जिला प्रशासन के रवैये पर स्थानीय विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के अलावे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह खासे नाराज हैं. दोनों नेता लगातार प्रशासन और सरकार पर हमला कर रहे हैं. जिसके बाद बिहार सरकार के मंत्री पीड़ितों का हालचाल जानने राहत कैंप पहुंचे.

begusarai
महिलाओं की मांग सुनते मंत्री विजय सिन्हा

इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा को घेर लिया. पीड़ितों ने गुहार लगाते हुए कहा कि मंत्री जी हमें हमें खाने को रोटी, पीने का साफ पानी चाहिए. सरकारी व्यवस्था के तहत सिर्फ खिचड़ी और चोखा खाने को विवश हैं. महिलाओं की मांग पर मंत्री ने कहा कि अगर महिलाएं रोटी बनाने को तैयार हो जाएं, तो रोटी खिलाने की व्यवस्था की जा सकती है. जिस पर महिलाओं ने सहमति दी.

begusarai
जिलाधिकारी संग मंत्री विजय सिन्हा

चारा नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई
इस मौके पर मंत्री विजय सिन्हा ने अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों के लिए रोटी की व्यवस्था करने का आदेश दिया. मौके पर मौजूद पीड़ितों ने पानी नहीं मिलने की भी शिकायत की. वहीं, राहत कैंप में चारा नहीं मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही.

बाढ़ पीड़िल महिलाओं के बीच मंत्री विजय सिन्हा

परेशानी होने पर अधिकारियों को दें सूचना
दरअसल, बुधवार को विजय सिन्हा ने मटिहानी प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा किया. लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर अधिकारियों को सूचना दें. बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार की तरफ से सारी व्यवस्था की गई है. मौके पर मौजूद जिलाधिकारी और दूसरे अधिकारियों को मंत्री ने तमाम सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही. गौरतलब है कि मटिहानी प्रखंड के लोग 20 सितंबर से त्रासदी झेल रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों और स्थानीय जनप्रतिनिधी की तरफ से लगातार जिला प्रशासन पर उठाये जा रहे सवाल के बीच श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा जायजा लेने पहुंचे थे. जहां, बाढ़ पीड़ित का हालचाल जाना. उनके साथ जिलाधिकारी, एसडीओ, बीडीओ, सीओ समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

बेगूसरायः जिले का मटिहानी प्रखंड बाढ़ से पूरी तरह से ग्रस्त है. यहां के बाढ़ पीड़ित लगातार प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. जिला प्रशासन के रवैये पर स्थानीय विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के अलावे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह खासे नाराज हैं. दोनों नेता लगातार प्रशासन और सरकार पर हमला कर रहे हैं. जिसके बाद बिहार सरकार के मंत्री पीड़ितों का हालचाल जानने राहत कैंप पहुंचे.

begusarai
महिलाओं की मांग सुनते मंत्री विजय सिन्हा

इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा को घेर लिया. पीड़ितों ने गुहार लगाते हुए कहा कि मंत्री जी हमें हमें खाने को रोटी, पीने का साफ पानी चाहिए. सरकारी व्यवस्था के तहत सिर्फ खिचड़ी और चोखा खाने को विवश हैं. महिलाओं की मांग पर मंत्री ने कहा कि अगर महिलाएं रोटी बनाने को तैयार हो जाएं, तो रोटी खिलाने की व्यवस्था की जा सकती है. जिस पर महिलाओं ने सहमति दी.

begusarai
जिलाधिकारी संग मंत्री विजय सिन्हा

चारा नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई
इस मौके पर मंत्री विजय सिन्हा ने अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों के लिए रोटी की व्यवस्था करने का आदेश दिया. मौके पर मौजूद पीड़ितों ने पानी नहीं मिलने की भी शिकायत की. वहीं, राहत कैंप में चारा नहीं मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही.

बाढ़ पीड़िल महिलाओं के बीच मंत्री विजय सिन्हा

परेशानी होने पर अधिकारियों को दें सूचना
दरअसल, बुधवार को विजय सिन्हा ने मटिहानी प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा किया. लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर अधिकारियों को सूचना दें. बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार की तरफ से सारी व्यवस्था की गई है. मौके पर मौजूद जिलाधिकारी और दूसरे अधिकारियों को मंत्री ने तमाम सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही. गौरतलब है कि मटिहानी प्रखंड के लोग 20 सितंबर से त्रासदी झेल रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों और स्थानीय जनप्रतिनिधी की तरफ से लगातार जिला प्रशासन पर उठाये जा रहे सवाल के बीच श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा जायजा लेने पहुंचे थे. जहां, बाढ़ पीड़ित का हालचाल जाना. उनके साथ जिलाधिकारी, एसडीओ, बीडीओ, सीओ समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Intro:मंत्री जी मुझे रोटी चाहिए नही मिलता है पाइन को साफ़ पानी, यह उद्गार हैं उन बाढ़ पीड़ितों की जो सरकारी व्यवस्था के तहत सिर्फ खिचड़ी और चोखा खाने को बिबश है । पिछले 20 सितंबर से ही बात की त्रासदी झेल रहे लोगों के बीच जब आज बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा पहुंचे तो लोगों ने उन्हें घेर कर अपनी आपबीती सुनाई और अपने हालात से अवगत कराया । मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा के साथ बेगूसराय के जिलाधिकारी एसडीओ ,बीडीओ, सीओ समेत कई अधिकारी मौजूद थे ।। इस दौरान मंत्री और जिलाधिकारी ने कई जगह शिकायत मिलने पर कर्मचारियों को हड़काया और कार्रवाई करने की बात भी कही ।
Body:भियो - बेगूसराय के मटिहानी प्रखंड में बाढ़ पीड़ितों द्वारा लगातार प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल किए जा रहे हैं । शासन की इस व्यवस्था को लेकर स्थानीय विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह सहित केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद विकास निधि खासे नाराज हैं और लगातार प्रशासन और सरकार पर हमला बोल रहे है । इसी कड़ी में आज जब बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री इन इलाकों के दौरे पर पहुंचे तो लोगों ने भी उनसे रोटी मांगा और पीने का साफ पानी देने को कहा । इस दौरान खासकर महिलाओं ने बताया कि उन्हें पानी में खेलकर खाना खाने आना पड़ता है और वह भी चावल दाल और खिचड़ी चोखा । ऐसे में अब उन्हें रोटी चाहिए । इस पर मंत्री ने कहा कि अगर महिलाएं रोटी बनाने को तैयार हो जाएं तो वह रोटी खिलाने की व्यवस्था कर सकते हैं जिस पर महिलाओं ने हा भरी तो मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को रोटी की व्यवस्था करने को कहा । इस दौरान अधिकतर लोगों ने पानी नहीं मिलने नाम नहीं मिलने जैसी शिकायत भी मंत्री के सामने दर्ज करवाई । लगातार चारे को लेकर जिलाधिकारी को मिल रही शिकायत पर जिलाधिकारी ने बांटने वाले लोगों को कहा कि मीडिया में यह खबर आ रही है कि आप लोगों के द्वारा कम भूसा बांटा जा रहा है अगर ऐसी शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी । कुल मिलाकर मटिहानी प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा करने वाले मंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया है कि अगर उन्हें कोई दिक्कत हो तो वह लगातार अधिकारियों को इसकी सूचना दें क्योंकि सरकार ने उनके लिए सारी व्यवस्था की है । इस दौरान मौके पर मौजूद जिलाधिकारी और दूसरे अधिकारियों को मंत्री ने ताबड़तोड़ सुविधा मुहैया कराने की बात कही । इस दौरान खासतौर पर महिलाओं ने मंत्री और अधिकारियों को घेरकर अपने हालात और अपनी व्यवस्था की जानकारी दी और उनसे इन समस्याओं का समाधान करने का अनुरोध भी किया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.