बेगूसराय: बिहार में बढ़ती बेरोजगारी के बीच बेगूसराय में रोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी बेगूसराय के नियोजनालय की ओर से दी गई है. बताया जा रहा है कि श्रम संसाधन विभाग की ओर से रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. बेगूसराय के आईटीआई मैदान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होना है. आईटीआई मैदान के संयुक्त श्रम भवन में सुबह 11 बजे से लेकर शाम के चार बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा.
गुजरात में काम करने का मिलेगा मौका: इस जॉब में चयनित बेरोजगारों को गुजरात में काम करने का मौका मिलेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया 26 दिसंबर को निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनी वेलस्पॉन्ड इंडिया लिमिटेड के द्वारा ट्रेनिंग ऑपरेटर के पोस्ट पर आठवीं पास से लेकर आईटीआई तक पढ़े 100 बेरोजगारों को चयन किया जाएगा. उन्हें गुजरात में काम करने का मौका मिलेगा. यह जॉब कैंप 18 साल से लेकर 35 साल की उम्र के बेरोजगार लड़के-लड़कियों के लिए आयोजित होगी.
एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी: इसमें चयनित युवाओं को 12500 से लेकर 15500 रुपये के साथ ही रहने, खाने और यात्रा की सुविधा मिलेगी. नियोजन कार्यालय के कुंदन कुमार, JSA राहुल कुमार, पंकज कुमार ने कहा जो आवेदन एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है, वही आवेदक रोजगार कैंप में भाग ले सकते हैं. जो आवेदक रजिस्टर्ड नहीं है, वो एनसीएस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद इसमें भाग ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में रहेगा.
"बेगूसराय के आईटीआई मैदान में एक दिवसीय रोजगार मेले का 26 दिसंबर को निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनी वेलस्पॉन्ड इंडिया लिमिटेड के द्वारा आयोजन हो रहा है. इसमें आठवीं पास से लेकर आईटीआई तक पढ़े 100 बेरोजगारों को चयन किया जाएगा." -राणा अमितेश, जिला नियोजन अधिकारी