बेगूसराय: 29 जुलाई को बैरियर वसूली के दौरान एक ई-रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. ऐसे में नाराज ई-रिक्शा चालकों ने सड़क जाम कर हंगामा ( Protest In Begusarai) किया. अवैध बैरियर वसूली के खिलाफ ई-रिक्शा चालकों ने नगर निगम चौक पर ई रिक्शा के साथ जाम किया और नगर निगम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
पढ़ें- लखीसराय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, सोनिया गांधी से ED की पूछताछ का कर रहे हैं विरोध
हत्या के विरोध में ई-रिक्शा चालकों का विरोध प्रदर्शन: दरअसल ई-रिक्शा का चालक संजय सोनी पैसेंजर को लेकर जा रहा था, इसी दौरान जीडी कॉलेज के समीप बैरियर वसूलने वाले से विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट होने लगी. बैरियर वाले ने संजय सोनी की इतनी पिटाई कर दी कि वह लहूलुहान हो गया. घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद से ही ई-रिक्शा चालकों में गहरी नाराजगी है.
बैरियर वसूली वापस लेने की मांग: ई-रिक्शा चालकों का आरोप है कि बैरियर वसूलने वालों के द्वारा जबरन मारपीट कर वसूली की जाती है. इसी के खिलाफ रिक्शा चालकों ने नगर निगम चौक पर ई रिक्शा लगाकर जाम कर दिया है. इस दौरान नगर निगम गेट पर विरोध प्रदर्शन भी किया गया. चालकों का आरोप है कि बैरियर वसूलने पर रोक होने के बावजूद वसूली की जा रही है. इतना ही नहीं विरोध करने पर मारपीट की जाती है, हत्या तक कर दी गई. साथ ही ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि जब तक बैरियर वसूली बंद नहीं होगा तबतक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा.
"नगर निगम की ओर से कहा गया था कि बैरियर नहीं लिया जाएगा. फिर भी आज से बैरियर लिया जा रहा है. नहीं देने पर धमकाया जा रहा है. हमारी मांगों को नहीं मानने पर आंदोलन करेंगे."- कन्हैया कुमार, ई-रिक्शा चालक