बेगूसराय: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में अपने उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए सभी दल एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बेगूसराय पहुंचे. जहां उन्होंने बेगूसराय-खगड़िया के जिला स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित किया और एनडीए के उम्मीदवार रजनीश कुमार सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील (Deputy CM Appealed NDA Candidate Win) की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार के पुराने गौरव को वापस ला रही है. आने वाले दिनों में उनकी कार्य योजना आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय योजना 2 पर आधारित है. बिहार विकासशील राज्य से विकसित राज्य की ओर बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में प्रदेश एक विकसित राज्य के रूप में नजर आएगा.
ये भी पढे़ं- 'PMCH के वार्ड में भूंजा बेच रहे फेरीवाले'... तस्वीरों ने खोली बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पिछले 17 सालों से बिहार में एनडीए की सरकार है. पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कई कदम उठाए गए हैं. उसी का परिणाम है कि पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को हम लोगों ने संवैधानिक शक्ति प्रदान की है. 2005 के पहले के बिहार और 2005 के बाद के बिहार को देखे तो एक बड़ा गुणात्मक परिवर्तन नजर आएगा. उनकी सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था का एक शक्ति दी है. जिससे गांव में सड़क का निर्माण हो, चाहे स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने की बात हो, चाहे विद्युत व्यवस्था की बात हो उनकी सहभागिता से आज गांव का विकास हो रहा है.
ये भी पढे़ं- BJP विधायक ने की बिहार में 'योगी मॉडल' लागू करने की मांग, कहा- 'एनकाउंटर से ही अपराधियों के मन में भरेगा खौफ'
केंद्र और राज्य की जो सरकार है, वह जनता लिए बेहतर काम कर रही है. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहतर नेतृत्व में चारों तरफ विकास का काम हो रहा है. बिहार के लोगों को पता है कि गांव का विकास कौन कर रहा है. आने वाले दिनों में उनकी विकास की जो कार्य योजना है, वह आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय योजना टू पर आधारित है. कुछ लोग स्थानीय कार्यों से या कुछ कारणों से असंतुष्ट होंगे, लेकिन यह सारी बातें आज गौण हैं. सभी लोग एनडीए सरकार के साथ भारत सरकार और बिहार को मजबूत कर रहे हैं. बिहार का जो पुराना गौरव जो था उसे वापस कर रहे हैं. सरकार ने 2005 के पहले की स्थिति से जनता को उबारने का काम किया है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP