बेगूसराय: लोक आस्था के महापर्व छठ में बांस से बने सूप का बहुत महत्व है. व्रती सूप में ठेकुआ, केला, नींबू, सेब, गन्ना, मूली, हल्दी समेत अन्य वस्तुओं को रखकर अर्घ्य देती हैं. बेगूसराय में इस साल मधुबनी पेंटिंग से सजे सूप आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
सामाजिक संस्था त्रिवेणी से जुड़ी महिलाओं ने बांस के सूप के दोनों ओर मधुबनी पेंटिंग स्टाइल में भगवान सूर्य की तस्वीर बनाई है. संस्था से जुड़ी गीतांजलि ने बताया कि इस बार बड़ी संख्या में लोग मधुबनी पेंटिंग से सजे सूप की ओर आकर्षित हुए हैं.
बाजारों में उमड़ रही भीड़
छठ की तैयारी को लेकर बाजारों में भीड़ उमड़ रही हैं. शहर से लेकर गांव तक लोग छठ की तैयारी में लगे हैं. गांव में बांस के बने सूप खरीद लिए गए हैं. प्रसाद बनाने के लिए मिट्टी के चूल्हे भी तैयार हैं. अर्घ्य देने के लिए पोखर और नदी के घाट पर जाने के बदले लोगों ने इस बार घर पर ही अस्थाई तालाब बना लिया है.