बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में पिछले 48 घंटों में अपराधियों ने सात लोगों को गोली मारकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. ताजा मामला जिले के नयागांव थाना (Nayagaon Police Station) क्षेत्र के सोनापुर पुराने थाना के पास का है. यहां मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने राह चलते एक युवक को गोली मार दी. जिसमें युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में घुसकर तोड़फोड़ की.
यह भी पढ़ें - बेगूसराय: गोली मारकर दो लोगों की हत्या, शव के पास मिले 9 जिंदा कारतूस
मृतक की पहचान छेदी सिंह के 30 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार उर्फ गोलू कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नीरज किसी काम को लेकर घर निकला था. इसी क्रम में सोनापुर पुराना थाना के सोहन सिंह डेरा के पास बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े नीरज को गोली मार दी और आराम से चलते बने.
बताया जाता है कि अपराधियों ने नीरज के शरीर में तीन गोली मारी, जिससे उसके मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर पहुंचकर तोड़फोड़ की. पिछले 48 घंटे में अपराधियों की गोलीबारी से जहां तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
इन घटनाओं में शुक्रवार को लोहियानगर नगर थाना क्षेत्र के बाघी में घटित डबल मर्डर के अलावा इसी घटना में तीन लोग के गोली लगने से घायल हो जाने और एक घटना शुक्रवार को ही लूटपाट के दौरान एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारे जाने की घटना शामिल है.
यह भी पढ़ें - बेगूसराय में लूट के दौरान अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, हालत गंभीर