बेगूसरायः पुलिस ने बिहार के बेगूसराय से कुख्यात अमरजीत पासवान को गिरफ्तार (Criminal Arrested in Begusarai) कर लिया. नावकोठी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में अपराध की योजना बनाने के दौरान अमरजीत की गिरफ्तारी की गई. पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान दो देशी पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद भी किया. अमरजीत पासवान हत्या, लूट जैसे सात गंभीर मामलों में फरार चल रहा था. इसके गिरफ्तारी से दियारा इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें- मुंगेर जेल में कोरोना विस्फोट, 9 कैदी कोरोना पॉजिटिव, मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति भी संक्रमित
बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि नावकोठी थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना मिली थी कि अमरजीत पासवान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है. इसके लिए वह नावकोठी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में पहुंचा हुआ था. सूचना के आधार पर बखरी डीएसपी के नेतृत्व में नावकोठी दियारा इलाके में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी. अमरजीत पासवान के पास से 2 पिस्तौल और 5 कारतूस भी बरामद किया गया है.
एसपी योगेंद्र कुमार ने आगे बताया कि अमरजीत पासवान कई गंभीर मामलों में फरार चल रहा था. अपराध के क्षेत्र में इसने वर्चस्व कायम कर रखा था. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. जिले के सभी थानाध्यक्षों को इसके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने का आदेश दिया गया है. जल्द ही इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी, जिससे कई अन्य मामले हल होंगे. एसपी ने आगे बताया कि सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाके में फरार चल रहे अपराधियों की सूची बनाकर गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- RJD का तंज- अब कब BJP देगी JDU को UP में चुनाव लड़ने के लिए सीट, क्या परिणाम आने के बाद होगा गठबंधन?
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP