बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में देवर ने भाभी को गोली मारकर घायल कर दिया है. इस घटना में गोली महिला के हाथ में लगी जिससे वो बाल बाल बच गयी है. उसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. घटना खोदाबांदपुर थाना क्षेत्र की है. घटना के संबंध मे पीड़िता ने बताया कि शनिवार की शाम वो मजदूरी का काम कर अपनी जेठानी के साथ लौट रही थी तभी गावं के देवर ने उसे रास्ते में रोक लिया. उसके इनकार करने से युवक ने उस पर गोली चला दी.
पढ़ें-Molestation in Begusarai : छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते धराया प्रिंसिपल, ग्रामीणों ने काटा जमकर बवाल
बाहर रहकर मजदूरी करता है महिला का पति: बता दें कि महिला का पति कोलकाता में रहकर मजदूरी करता है. वहीं महिला गावं में रहती है और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है. इसी क्रम मे शनिवार की शाम जब वह अपनी जेठानी के साथ मजदूरी करके वापस लौट रही थी तो आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में महिला की जेठानी ने बताया कि आरोपी एक ही गावं का रहने वाला है और वो देवर लगता है.
"मैं मजदूरी कर के अपनी जेठानी के साथ घर वापस आ रही थी. उसी समय रास्ते में गांव का देवर आ गया और उसने रूकने के लिए कहा, जिस पर मैंने कहा की लेट हो रहा है. नहीं रुक सकती, इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने गोली चला दी. गोली मेरे हाथ में लगी है जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गई हूं."-पीड़ित महिला
देवर की भाभी पर थी बुरी नजर: जेठानी ने बताया कि पूर्व में भी महिला से आरोपी की कहा-सुनी हुई थी. जिसमें महिला के द्वारा आरोपी को थप्पड़ भी मारा गया था. उस घटना के बाद से ही आरोपी ने महिला को अपने निशाने पर ले रखा था. जानकारी के मुताबिक आरोपी लंबे समय से महिला पर बुरी नियत रखता था और उससे बातचीत करने की कोशिश भी करता था. हांलाकि लेकिन महिला इसका लगातार विरोध करती थी. वहीं पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है.
"बीते शाम हम दोनों मजदूरी करके वापस आ रहे थे उसी वक्त गांव के देवर ने इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. आरोपी की लंबे समय से देवरानी पर बुरी नजर थी और वो उससे बातचीत करने की कोशिश भी करता रहता था."- जेठानी