ETV Bharat / state

Murder In Begusarai: संपति विवाद में मां-बाप और भाई बना दुश्मन, हत्या कर गंडक नदी में फेंका शव

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 3, 2023, 7:33 PM IST

बिहार के बेगूसराय में युवक की हत्या के दूसरे दिन शव बरामद किया गया. युवक की हत्या का आरोप उसके ही मां-बाप और भाई पर लगा है, जिसने घटना को अंजाम देने के बाद शव को नदी किनारे फेंक दिया था. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में हत्या
बेगूसराय में हत्या

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना के दो दिनों के बाद युवक का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि संपति विवाद में युवक का भाई और उसके मां-बाप ने मिलकर हत्या कर दी और शव को नदी किनारे फेंक दिया. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः Firing In Bhojpur: पार्किंग विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, पत्थरबाजी में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त.. घटना CCTV में कैद

बैरवा गांव की घटनाः घटना जिले के बखरी थाना क्षेत्र के बैरवा गांव की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान कमलेश्वरी सदा का पुत्र राजन कुमार के रूप में हुई है. मंगलवार को छानबीन के दौरान युवक का शव बरामद किया गया. युवक का शव गंडक नदी में सड़ा गला पाया गया. मृतक का रिश्तेदार ने बताया कि संपति विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है.

संपति विवाद में हत्याः रिश्तेदार कृष्ण कुमार सदा ने बताया कि संपति विवाद में अक्सर पिता पुत्र और भाई के बीच विवाद होता था. एक अक्टूबर की रात मां-बाप और भाई सहित अन्य ने मिलकर युवक की हत्या कर दी. सभी ने राजन कुमार को लाठी डंडे से बेरहमी पीट-पीट कर हत्या कर दी, इसके बाद शव को गंडक नदी में छिपा दिया. काफी खोजबीन के बाद शव मिला.

"मृतक का माता-पिता और भाई से संपति विवाद चल रहा था. इसी कारण उसके माता-पिता और भाई पीट पीटकर हत्या कर दी. शव नदी किनारे छिपा दिया था. दो दिनों के बाद पुलिस ने शव बरामद किया है." - कृष्ण कुमार सदा, मृतक का रिश्तेदार

नदी से मिला शवः कृष्ण कुमार के अनुसार मृतक की पत्नी ने काफी खोजबीन की थी, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला. दो अक्टूबर को पत्नी ने इसकी सूचना कृष्ण कुमार सदा को दी थी. इसके बाद बखरी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. इसमें पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है. काफी खोजबीन के बाद मंगलवार को सड़ा गला शव नदी किनारे से बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस छानबीन में जुट गई है.

"मां-पिता और भाई पर हत्या का आरोप लगाया गया है. नदी से शव बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -बृजनन्दन कुमार, चौकीदार, बखरी थाना

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना के दो दिनों के बाद युवक का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि संपति विवाद में युवक का भाई और उसके मां-बाप ने मिलकर हत्या कर दी और शव को नदी किनारे फेंक दिया. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः Firing In Bhojpur: पार्किंग विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, पत्थरबाजी में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त.. घटना CCTV में कैद

बैरवा गांव की घटनाः घटना जिले के बखरी थाना क्षेत्र के बैरवा गांव की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान कमलेश्वरी सदा का पुत्र राजन कुमार के रूप में हुई है. मंगलवार को छानबीन के दौरान युवक का शव बरामद किया गया. युवक का शव गंडक नदी में सड़ा गला पाया गया. मृतक का रिश्तेदार ने बताया कि संपति विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है.

संपति विवाद में हत्याः रिश्तेदार कृष्ण कुमार सदा ने बताया कि संपति विवाद में अक्सर पिता पुत्र और भाई के बीच विवाद होता था. एक अक्टूबर की रात मां-बाप और भाई सहित अन्य ने मिलकर युवक की हत्या कर दी. सभी ने राजन कुमार को लाठी डंडे से बेरहमी पीट-पीट कर हत्या कर दी, इसके बाद शव को गंडक नदी में छिपा दिया. काफी खोजबीन के बाद शव मिला.

"मृतक का माता-पिता और भाई से संपति विवाद चल रहा था. इसी कारण उसके माता-पिता और भाई पीट पीटकर हत्या कर दी. शव नदी किनारे छिपा दिया था. दो दिनों के बाद पुलिस ने शव बरामद किया है." - कृष्ण कुमार सदा, मृतक का रिश्तेदार

नदी से मिला शवः कृष्ण कुमार के अनुसार मृतक की पत्नी ने काफी खोजबीन की थी, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला. दो अक्टूबर को पत्नी ने इसकी सूचना कृष्ण कुमार सदा को दी थी. इसके बाद बखरी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. इसमें पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है. काफी खोजबीन के बाद मंगलवार को सड़ा गला शव नदी किनारे से बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस छानबीन में जुट गई है.

"मां-पिता और भाई पर हत्या का आरोप लगाया गया है. नदी से शव बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -बृजनन्दन कुमार, चौकीदार, बखरी थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.