ETV Bharat / state

Bihar News: ज्यादा दिन नहीं टिक पाई इंस्ट्राग्राम वाली शादी, विवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम...

बिहार में इंस्ट्राग्राम पर प्यार के बाद शादी हुई, लेकिन यह शादी ज्यादा दिन नहीं टिक पाई और विवाहिता ने खौफनाक कदम उठाया. पति घर से बाहर सामान लाने के लिए गया था, वापस लौटा तो कमरे में पत्नी को देखकर अचंभित रह गया. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में आत्महत्या
बेगूसराय में आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 5:46 PM IST

रोहित कुमार, मृतका का पति

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में आत्महत्या (Woman commits suicide in begusara) का मामला सामने आया है. मामला जिले के घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो गांव की है. मृतका की पहचान सुभस्मिता प्रधान रूप में हुई है. पति का नाम रोहित कुमार है, जो दिल्ली में फर्नीचर का काम करता है. कुछ दिनों से दोनों पति-पत्नी गांव में ही रह रहे थे.

यह भी पढ़ेंः Bihar News: पहले पत्नी और 3 बेटियों का गला रेता, फिर खुद को भी मार डाला.. दोनों बेटों ने भागकर बचाई जान

इंस्टाग्राम पर प्यार हुआ थाः परिजनों के अनुसार रोहित और शुव अस्मिता दोनों का प्रेम विवाह हुआ था. दोनों का इंस्टाग्राम पर प्यार हुआ था. इसके बाद दोनों ने कोलकता में शादी (instagram wedding ) की थी. दोनों की इंस्टाग्राम वाली शादी ज्याादा दिन नहीं टिक पाई और विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. मृतका के पति ने बताया कि सुभस्मिता प्रधान का उसके पिता से कहासुनी हुई थी. हो सकता है इसी कारण उसने यह कदम उठाई है.

नवंबर महीने में शादी हुई थीः रोहित कुमार फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारों वार्ड नंबर 27 का रहने वाला है. उड़ीसा के इंदुपुर के रहने वाले सुभस्मिता प्रधान से पिछले साल नवंबर महीने में शादी हुई थी. रोहित कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 मे सुभस्मिता का परिचय इंस्टाग्राम के माध्यम से हुआ. सुभस्मिता ही सबसे पहले उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था. जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी. बाद में यह बातचीत प्यार में तब्दील हो गई.

कोलकता में हुई थी शादीः रोहित ने बताया कि उस समय सुभस्मिता के पिता द्वारा डांट डपट करने पर उसे शादी का ऑफर दिया. वह इसके लिए राजी नहीं हुआ और बाद में दूसरों से राय लेने के बाद वह कोलकाता पहुंचा, जहां दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली. उसने बताया कि उसके पिता शराब के आदी हैं, जिसको लेकर अक्सर सुभस्मिता और पिता के बीच तकरार हुआ करता था. घटना से एक दिन पूर्व भी पिता से कहासुनी हुई थी. इसी आवेश में आकर उसने ऐसा कदम उठाई होगी.

पति घर में नहीं थाः रोहित कुमार दिल्ली में फर्नीचर का काम किया करता था. पिछले 2 महीने से अत्यधिक बीमार होने के कारण नुआगांव आया हुआ था. कल शाम को दवा और घर का सामान लाने के लिए घर से निकला था. इसी अंतराल में उसकी पत्नी ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पड़ताल के बाद ही मौत पर से पर्दा उठ पाएगा.

"2019 में इंस्ट्राग्राम से दोनों की जान पहचान हुई थी. बातचीत होते होते प्यार हो गया. कोलकता में मंदिर में शादी कर दिल्ली में रह रहे थे. तबितय खराब होने के कारण घर आ गए थे. मृतका के पिता शराब के आदी थे. बराबर शराब पीकर बेटी से लड़ाई करते रहते थे. हो सकता है, इसी कारण इस तरह का कदम उठायी है. हम घर से बाहर गए हुए थे, तभी उसने आत्महत्या कर ली." -रोहित कुमार, मृतका का पति

रोहित कुमार, मृतका का पति

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में आत्महत्या (Woman commits suicide in begusara) का मामला सामने आया है. मामला जिले के घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो गांव की है. मृतका की पहचान सुभस्मिता प्रधान रूप में हुई है. पति का नाम रोहित कुमार है, जो दिल्ली में फर्नीचर का काम करता है. कुछ दिनों से दोनों पति-पत्नी गांव में ही रह रहे थे.

यह भी पढ़ेंः Bihar News: पहले पत्नी और 3 बेटियों का गला रेता, फिर खुद को भी मार डाला.. दोनों बेटों ने भागकर बचाई जान

इंस्टाग्राम पर प्यार हुआ थाः परिजनों के अनुसार रोहित और शुव अस्मिता दोनों का प्रेम विवाह हुआ था. दोनों का इंस्टाग्राम पर प्यार हुआ था. इसके बाद दोनों ने कोलकता में शादी (instagram wedding ) की थी. दोनों की इंस्टाग्राम वाली शादी ज्याादा दिन नहीं टिक पाई और विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. मृतका के पति ने बताया कि सुभस्मिता प्रधान का उसके पिता से कहासुनी हुई थी. हो सकता है इसी कारण उसने यह कदम उठाई है.

नवंबर महीने में शादी हुई थीः रोहित कुमार फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारों वार्ड नंबर 27 का रहने वाला है. उड़ीसा के इंदुपुर के रहने वाले सुभस्मिता प्रधान से पिछले साल नवंबर महीने में शादी हुई थी. रोहित कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 मे सुभस्मिता का परिचय इंस्टाग्राम के माध्यम से हुआ. सुभस्मिता ही सबसे पहले उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था. जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी. बाद में यह बातचीत प्यार में तब्दील हो गई.

कोलकता में हुई थी शादीः रोहित ने बताया कि उस समय सुभस्मिता के पिता द्वारा डांट डपट करने पर उसे शादी का ऑफर दिया. वह इसके लिए राजी नहीं हुआ और बाद में दूसरों से राय लेने के बाद वह कोलकाता पहुंचा, जहां दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली. उसने बताया कि उसके पिता शराब के आदी हैं, जिसको लेकर अक्सर सुभस्मिता और पिता के बीच तकरार हुआ करता था. घटना से एक दिन पूर्व भी पिता से कहासुनी हुई थी. इसी आवेश में आकर उसने ऐसा कदम उठाई होगी.

पति घर में नहीं थाः रोहित कुमार दिल्ली में फर्नीचर का काम किया करता था. पिछले 2 महीने से अत्यधिक बीमार होने के कारण नुआगांव आया हुआ था. कल शाम को दवा और घर का सामान लाने के लिए घर से निकला था. इसी अंतराल में उसकी पत्नी ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पड़ताल के बाद ही मौत पर से पर्दा उठ पाएगा.

"2019 में इंस्ट्राग्राम से दोनों की जान पहचान हुई थी. बातचीत होते होते प्यार हो गया. कोलकता में मंदिर में शादी कर दिल्ली में रह रहे थे. तबितय खराब होने के कारण घर आ गए थे. मृतका के पिता शराब के आदी थे. बराबर शराब पीकर बेटी से लड़ाई करते रहते थे. हो सकता है, इसी कारण इस तरह का कदम उठायी है. हम घर से बाहर गए हुए थे, तभी उसने आत्महत्या कर ली." -रोहित कुमार, मृतका का पति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.