बेगूसराय: पत्नी को रील्स बनाने से रोकने पर कथित तौर पर बेगूसराय में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवक परिजनों ने पत्नी द्वारा इंस्ट्राग्राम पर रील्स बनाने से मना करने पर ससुराल वालों के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया है. युवक अपने ससुराल गया था, उसी बीच उसकी संदिग्ध मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, वहीं पत्नी और साली को हिरासत में ले लिया है. घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत गांव की है.
ससुराल वालों पर हत्या का आरोप: मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक कि पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाया करती थी, जो पति को पसंद नहीं था. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद हुआ करता था. इसी बीच जब बीती रात पति ससुराल गया तो उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने फांसी लगाकर हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार तकरीबन 7 साल पहले समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन निवासी महेश्वर राय की शादी बेगूसराय जिले के खो दाबांदपुर फफौत निवासी से हुई थी.
पत्नी का रील्स बनाना था नापसंद: शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन पिछले तीन-चार साल से पत्नी को इंस्टाग्राम पर रील बनाने की लत लग गई, जो महेश्वर राय को पसंद नहीं थी. बीते रात भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद आरोप है कि पत्नी सहित ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. इस संबंध मे मृतक के पिता रामप्रबेश राय ने बताया कि उनका "लड़का कोलकाता में काम करता था, उसका एक बेटा भी है. बहू गंदा रील्स बनाने लगी जिसका विरोध मेरा बेटा करता था. इसी बीच कल वह ससुराल गया तो उसकी हत्या कर दी गई."
ससुराल में हुई मौत: आगे मृतक के पिता ने बताया कि बड़े बेटे ने जब छोटे भाई से फोन पर बात करनी चाही तो उधर तो उसके ससुराल में रोने और शोर करने की आवाज आ रही थी. जिसके बाद बेटे के द्वारा इस बात की सूचना दी गई, वह तुरंत मौके पर पहुंचे तब तक उनके बेटे की मौत हो चुकी थी. ससुराल के लोग शव को गायब करना चाहते थे पर उनके द्वारा पुलिस के आने तक शव को जाने नहीं दिया गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी और साली को हिरासत मे ले लिया है.
पत्नी से मिलने गया था ससुराल: इस मामले मे मृतक का दोस्त परितोष रंजन ने बताया कि "सात साल पहले दोस्त की शादी हुई थी. शादी के बाद से उसकी पत्नी रीलस बनाने लगी जिसका पति विरोध कर रहा था. इसी सिलसिले में दोस्त कल ससुराल गया था जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. ससुराल वालों द्वारा बीमार पड़ने की सूचना नहीं दी गई." वहीं इस संबंध मे पुलिस से बात करने की कोशिश की गई पर बात नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.