बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में ससुराल में मौत हो गयी. महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. घटना नीमाचांद पुरा थाना क्षेत्र के कैथ गांव की है. विवाहिता का शव कमरे से लटका मिला है. कमरे में बाहर से कुंडी लगी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः Begusarai News: छात्र ने घर के कमरे में की खुदकुशी, कारणों का नहीं हुआ खुलासा
क्या है मामला: मृतका की पहचान कैथ निवासी नेपो तांती की 22 वर्षीय पत्नी मीरा देवी के रूप में हुई है. इस मामले मे लड़की के रिश्तेदार राजन कुमार ने बताया कि उन लोगों को सूचना मिली की लड़की ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है. सूचना के बाद जैसे ही यहां पहुंचे तो देखा कि जिस कमरे में लड़की का शव लटका पड़ा था उस रूम की कुंडी बाहर से लटकी थी. जिसके बाद परिजन को आशंका हो रही है कि उसकी हत्या की गयी है.
"एक लड़की ने गले मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय से अस्पताल भेजा गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है."- विवेक कुमार, पुलिसकर्मी
छह साल पहले हुई थी शादीः सदर अस्पताल पहुंचे परिजनो ने बताया कि मीरा की शादी छह वर्ष पूर्व हुई थी. उसका पति कैथ निवासी नेपो तांती बंगलुरू में टाइल्स और मार्बल लगाने का काम करता है. मृतका को दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. वह गांव में ही रहा करती थी. परिजनों की मानें तो महिला के गले से खून निकलते हुए देखा गया था. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.