बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में निबंधन कार्यालय में सब रजिस्ट्रार की पिटाई कर दी गई. दरअसल, कुछ दबंग लोगों ने चैंबर में घुसकर उस पर हमला बोल दिया. इस घटना में सब रजिस्ट्रार मामूली रूप से जख्मी हुआ है. यह वाकया तेघड़ा अनुमंडल के निबंधन कार्यालय का है. जिस सब रजिस्ट्रार के साथ मारपीट की गई. उसका नाम मुकेश कुमार सुमन है. वैसे इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : Begusarai Crime News: भूसा रखने के विवाद में जमकर चली लाठी और गंडासा, दोनों पक्षों के 8 घायल
चैंबर में घुसकर सब रजिस्ट्रार की पिटाई : इस संबंध में सब रजिस्ट्रार मुकेश कुमार सुमन ने बताया कि बुधवार को वह अपने कार्यालय पहुंचे और वीसी में व्यस्त हो गए. इसी बीच कार्यालय आते ही उन्हें जमीन की खरीद और बिक्री करने वाले दो व्यक्तियों ने शिकायत करते हुए बताया कि बाहर कुछ लोग जबरन अपनी आईडी से चालान कटवाने और बैंक में पैसा जमा करने का दबाव बना रहे हैं. इसके बाद मैंने मोहन कुमार नाम के कंप्यूटर दुकानदार के पिता को बुलाया और उनके बेटे को ऐसा करने से मना करने को कहा.
"निबंधन कार्यालय के सामने आरोपी कंप्यूटर दुकान चलाता है और वह चाहता है कि लोग उसके दुकान से चालान कटवाए. इसी बात को लेकर जब मना किया गया तो आरोपियों ने मेरे चैंबर में घुसकर मेरे साथ मारपीट की और कार्यालय में तोड़फोड़ मचाई." - मुकेश कुमार सुमन, सब रजिस्ट्रार
पीड़ित रजिस्ट्रार ने बताया कि इसके कुछ ही देर बाद चार-पांच की संख्या में लोग मेरे कार्यालय पहुंच गए और मेरे चैंबर में घुसकर मेरे साथ मारपीट करने लगे. बताया जाता है कि कार्यालय में मौजूद कर्मियों ने किसी तरह सब रजिस्ट्रार की जान बचाई, लेकिन उसके बाद भी आरोपियों ने कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की. पीड़ित ने इस बाबत तेघड़ा थाने में लिखित रूप में आवेदन दिया है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
"सब रजिस्टार के चैंबर में घुसकर कुछ लोगो के द्वारा हमला किया गया है जिससे सब रजिस्टार घायल हुए हैं. इसी सिलसिले में वह जांच करने के लिए मौके वारदात पर पहुंचे हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." - रविन्द्र मोहन, डीएसपी तेघड़ा