बेगूसराय: मणिपुर के बाद बिहार के बेगूसराय में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक लोक गायक को लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. पहले गांव वालों ने दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया. फिर दोनों को नग्न अवस्था में जमकर पीटा और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और लड़की को पूछताछ कर मेडिकल के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में प्रेमी युगल से मारपीट और दुष्कर्म की कोशिश, एक गिरफ्तार
बेगूसराय में म्यूजिक टीचर और युवती की पिटाई : घटना बेगूसराय जिले के तेघरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. आरोप है कि लोक गायक हारमोनियम सिखाता था. इसी दौरान एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच, लोगों ने लोक गायक को लड़की के साख कमड़े में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. उसके बाद दोनों को बंद कमरे में निर्वस्त्र कर पीटा और किसी ने पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद बेगूसराय एसपी ने जांच के आदेश दिए है.
"एक वीडियो मिला है. वीडियो में एक व्यक्ति एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में लोगों ने पकड़ा. फिर उनके साथ मारपीट की गई. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. एसडीपीओ तेघरा ने इसकी जांच की." -योगेंद्र कुमार, एसपी बेगूसराय
मामले की जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता का बयान रिकॉर्ड कर मेडिकल जांच के लिए भेजा दिया है. साथ ही पिटाई में शामिल लोगों की पहचान कर उन लोगों की जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.