ETV Bharat / state

Begusarai Crime News: 50 हजार का इनामी कुख्यात नेटहवा गिरफ्तार, हिमाचल प्रदेश में छिपा था

author img

By

Published : Jul 24, 2023, 5:20 PM IST

बिहार के बेगूसराय का कुख्यात अपराधी बिहारी महतो उर्फ नेटहवा को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया. इसके ऊपर बिहार पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखी थी. हत्या के प्रयास, लूट, डकैती सहित कई मामलों में फरार चल रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय पुलिस ने 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश के करनौती में की. गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस के अनुसार इसकी तलाश काफी समय से थी, लेकिन चकमा देकर फरार चल रहा था. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी कि उक्त अपराधी हिमाचल प्रदेश में रह रहा है.

यह भी पढ़ेंः Live Murder Video: पटना के बीच बाजार में युवक को खदेड़कर बैक टू बैक मारी 5 गोली

लूट व डकैती का मामला दर्जः कार्रवाई की जानकारी सोमवार को बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार (Begusarai SP Yogendra Kumar) ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी बिहारी महतो उर्फ नेटहवा पर हत्या के प्रयास, लूट व डकैती का मामला दर्ज है. बेगूसराय पुलिस व एसटीएफ बिहार की टीम की संयुक्त कार्रवाई में हिमाचल प्रदेश के विलासपुर जिला के करनौती से गिरफ्तार किया गया.

गिरोह चला कर लूटपाट करता थाः बिहारी महतो बेगूसराय के चकिया ओपी अन्तर्गत सिमरियाघाट बिन्दटोली का रहने वाला है. बिहारी महतो आपराधिक गिरोह चला कर लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था. इसके बढ़ते अपराधिक मामलों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के अनुशंसा पर पुलिस मुख्यालय द्वारा 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

"पुलिस काफी समय से इसकी तलाश कर रही थी. इसके ऊपर हत्या का प्रयास, लूट, डकैती सहित कई मामले दर्ज है. बिहारी महतो गिरोह के साथ आपराधिक घटना को अंजाम देता था. पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहारी महतो हिमाचल प्रदेश में छिपकर रह रहा है. इसी के आधार पर बेगूसराय पुलिस और बिहार एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार की है. इसके निशानदेही पर आगे की कार्रवाई की जा रही है." - योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय पुलिस ने 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश के करनौती में की. गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस के अनुसार इसकी तलाश काफी समय से थी, लेकिन चकमा देकर फरार चल रहा था. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी कि उक्त अपराधी हिमाचल प्रदेश में रह रहा है.

यह भी पढ़ेंः Live Murder Video: पटना के बीच बाजार में युवक को खदेड़कर बैक टू बैक मारी 5 गोली

लूट व डकैती का मामला दर्जः कार्रवाई की जानकारी सोमवार को बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार (Begusarai SP Yogendra Kumar) ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी बिहारी महतो उर्फ नेटहवा पर हत्या के प्रयास, लूट व डकैती का मामला दर्ज है. बेगूसराय पुलिस व एसटीएफ बिहार की टीम की संयुक्त कार्रवाई में हिमाचल प्रदेश के विलासपुर जिला के करनौती से गिरफ्तार किया गया.

गिरोह चला कर लूटपाट करता थाः बिहारी महतो बेगूसराय के चकिया ओपी अन्तर्गत सिमरियाघाट बिन्दटोली का रहने वाला है. बिहारी महतो आपराधिक गिरोह चला कर लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था. इसके बढ़ते अपराधिक मामलों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के अनुशंसा पर पुलिस मुख्यालय द्वारा 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

"पुलिस काफी समय से इसकी तलाश कर रही थी. इसके ऊपर हत्या का प्रयास, लूट, डकैती सहित कई मामले दर्ज है. बिहारी महतो गिरोह के साथ आपराधिक घटना को अंजाम देता था. पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहारी महतो हिमाचल प्रदेश में छिपकर रह रहा है. इसी के आधार पर बेगूसराय पुलिस और बिहार एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार की है. इसके निशानदेही पर आगे की कार्रवाई की जा रही है." - योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.