बेगूसराय: बिहार में आए दिन संपत्ति विवाद में हत्या की खबर सामने आते रहती है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद संपत्ति को लेकर होने वाले विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला शाम्हो थाना क्षेत्र के जगन सैदपुर गांव का है. जहां संपत्ति के विवाद के कारण मंगलवार को अपने ही भतीजे ने बुआ को सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी. मृत महिला की पहचान जगन सैदापुर निवासी साजो यादव के 45 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
बेगूसराय में हत्या: बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की सूचना मिलते ही फौरन साम्हो थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर अपने सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया. जांच में स्थानीय लोगों एवं परिजनों से पूछताछ में बताया गया कि मृतका सीमा देवी पति सहजो यादव अपने रिस्तेदार के यहां पिछले 10 वर्षों से रह रही थी. मृतक का पति सहजो यादव बिहार से बाहर मजदूरी करता है.
गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी: एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि "संपत्ति के विवाद मे महिला की गोली मारकर हत्या की गई है.आरोपियों की पहचान कर ली गई है. घटना को गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा घटना मे संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. जिसमें राजेश कुमार ठाकुर थानाध्यक्ष साम्हो एवं सशस्त्र बल साम्हो थाना तथा जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें
बेगूसराय में युवक की हत्या, घर से बुलाकर मारी गोली, वारदात से इलाके में दहशत